एन. के. सिंह/फुसरो (बेरमो)। भारतीय जनता पार्टी फुसरो मंडल अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय ने 5 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में डबल स्टोरी करगली स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस को बताया कि आगामी 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस से 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती तक कई कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
पांडेय ने कहा कि बीजेपी के इतिहास को समझना चाहिए। महान जनों ने संघर्ष कर इस पार्टी को खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की जनविरोधी नीतियों और विफलताओं के मद्देनजर पूरे राज्य के 32 हजार गांवों के आम जनों को साथ लेकर आगामी 11अप्रैल को राज्य सचिवालय पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चलने वाली झामुमो, कांग्रेस और राजद ठगबंधन की सरकार से जनता ऊब चुकी है। उन्होंने बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह और धनबाद जिले में कोयला चोरी के अवैध कारोबार की बड़ी मंडी बताया। साथ हीं कहा कि यहां से प्रतिदिन हजारों टन कोयले की चोरी होती है।
इस धंधे में अलग-अलग क्षेत्र में कई सिंडिकेट काम कर रहे हैं। कोयला के अवैघ कारोबार से सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है। राज्य एवं देशहित में कोयले की चोरी रोकने एवं इसकी उचित निगरानी रखने का दायित्व राज्य सरकार का होता है।
उन्होंने धनबाद, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, देवघर, चतरा में चल रहे कोयले के अवैध कारोबार को रोकने के लिए टास्क फोर्स गठित करने की मांग की है। मौके पर फुसरो मंडल ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्रीकांत यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
120 total views, 2 views today