फरवरी से होगा विरार-अलीबाग कॉरिडोर का काम

मुंबई। दशकों से अधर में लटके विरार-अलीबाग कॉरिडोर का निर्माण कार्य फरवरी 2019 से शुरू होने की संभावना है। एमएमआरडीए ने 126 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के लिए दिसंबर महीने में निविदा आमंत्रित करने वाली है। निविदा प्राप्त होने के 2 महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। सरकार ने विरार से अलीबाग के बीच 14 हजार करोड़ की लागत से 16 लेन का मल्टीमॉडल कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई है। इस परियोजना का काम पूरा करने का जिम्मा एमएमआरडीए को दिया है।

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) आयुक्त आर.ए. राजीव के अनुसार जमीन अधिग्रहण का काम जल्द पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सिडको, पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट और स्थानीय प्रशासन से पूरा सहयोग मिल रहा है। 126 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के लिए विश्व बैंक पैसा मुहैया करवाने के लिए तैयार हो गया है। लेकिन बैंक से कितनी रकम ली जाएगी इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। विरार-अलीबाग कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विरार से अलीबाग का सफर डेढ़ से दो घंटे के भीतर किया जा सकेगा।

 


 648 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *