कांग्रेस के एजुकेशन अवार्ड में 200 छात्रों का सम्मान


मुश्ताक खान/ मुंबई। हाल ही में मुंबई कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल की ओर से मौलाना अबुल कलाम आजाद एजुकेशन अवार्ड समारोह का आयोजन नागपाडा स्थित साबू सिद्दीक इंजीनियरिंग कॉलेज के आलमा लतीफ हॉल में किया गया। अवार्ड वितरण समारोह में 90 फीसदी व इससे अधिक अंक पाने वाले करीब 200 से अधिक छात्रों को सेल की ओर से शील्ड, सर्टिफिकेट, मोबाइल टैब एवं फास्टट्रैक की वाचेज आदि देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि मुंबई में पहली बार कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल की ओर से मौलाना अबुल कलाम आजाद एजुकेशन अवार्ड का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम, सांसद हुसैन दलवई, पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़, पूर्व विधायक युसुफ अब्रहानी, माहिम दरगाह के ट्रस्टी जनाब सुहैल खंडवानी आदि गणमान्य मौजूद थे।

इस समारोह की अध्यक्षता अंजुमन इस्लाम के सदर डॉ. जहीर काजी ने किया। जबकि अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष व वार्ड क्रमांक 184 के नगरसेवक हाजी बब्बू खान द्वारा किया गया था। अवार्ड फंक्शन के मुद्दे पर नगरसेवक हाजी बब्बू खान ने बताया की मुंबई में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।

इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से मौलाना अबुल कलाम आजाद एजुकेशन अवार्ड का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में 97 फीसदी अंक पाने वालों छात्रों में अमन तैयब्बा मुंबई के अंजुमन इस्लाम हाई स्कूल से हैं। वहीं दोइका मिस्त्री धारावी की झोपड़पट्टियों में रहकर अपना व अपने शहर का नाम रौशन किया है। वहीं उम्मे हानी जोगेश्वरी की रहने वाली हैं।

 


 468 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *