झारखंड के मुख्यमंत्री से मिले केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी

कई विकास कार्यों में सहयोग को लेकर दोनों पक्षो में एमओयू

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। अपने झारखंड दौरे के क्रम में 17 फरवरी को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले।

मुख्यमंत्री सोरेन एवं केंद्रीय कोयला तथा खान मंत्री जोशी की उपस्थिति में झारखंड सरकार एवं कोल इंडिया (भारत सरकार की अनुषंगी कंपनी) के सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) एवं ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के साथ दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (एमओयू) किया गया।

एमओयू में रांची विश्वविद्यालय परिसर मोरहाबादी में सीसीएल द्वारा सीएसआर मद से उपलब्ध राशि से 5000 अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले पुस्तकालय (लाइब्रेरी) का निर्माण किया जाएगा। ईसीएल राज्य के गोड्डा जिला स्थित महागामा में 300 शैय्या की आधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण करेगी।

सीसीएल मुख्यालय रांची के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सीसीएल द्वारा सीएसआर मद से रांची विश्वविद्यालय परिसर में लगभग दो एकड़ भूमि पर 5000 अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले राज्य स्तरीय पुस्तकालय निर्माण हेतु 62,43,39,300/- (बासठ करोड़ तैतालीस लाख उन्चालीस हजार तीन सौ रुपये) की लागत से पुस्तकालय भवन का निर्माण करायी जायेगी, जो लगभग 11753 स्कवायर मीटर क्षेत्र के (G+5) भवन होगा। निर्माण कार्य लगभग दो वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेगा।

जानकारी के अनुसार उक्त राज्य स्तरीय पुस्तकालय भवन में 6 लिफ्ट, ई-रिसोर्ट एवं जरनल सेक्शन, कांफ्रेंस रूम, रिफ्रेन्स बुक सेक्शन, इंस्टिट्यूशनल डिजिटल रिपोसिटरी, थीसिस, डिसेर्टेशन, रिपोर्ट एवं समाचार पत्र सेक्शन, डिजिटल लाइब्रेरी सेक्शन , सोलर रूफटॉप पैनल्स पावर जेनरेशन, एसटीपी सैवेज ट्रीटमेंट प्लांट,  आदि।

एनर्जी एफिसीयेंट लाइटिंग सिस्टमस, क्वेए मैनेजमेंट, डबल वॉल सिस्टम कंसीडरेड रीडयुस्ड हीट गेन, सफीसीयेंट पार्किंग, मॉडुलर फर्नीचर, क्यूबक्लेस ग्रुप स्टडी, मीटिंग रूम्स, मैडिटेशन सेंटर, कैफ़ेटेरिया/ कैंटीन मिनी ऑडिटोरियम की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

बताया गया कि झारखंड राज्य जो आदिवासी बहुल राज्य के राजधानी रांची शहर में विभिन्न जिलों से अत्याधिक संख्या में छात्र-छात्राएँ यहाँ आकर अध्ययन करते हैं। जो उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा यथा सिविल सर्विसेज, स्टेट पीएससी, एसएससी, रेलवे आदि की तैयारी भी कर रहे हैं।

वे उक्त पुस्तकालय निर्माण होने से लाभान्वित होंगे। उक्त भवन निर्माण के फलस्वरूप यह राज्य के लिये अद्वितीय शैक्षिक संस्था के रूप में विकसित होगा।

बताया गया कि ईसीएल द्वारा राज्य के गोड्डा जिला के हद में महागामा में 300 शैय्या की आधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल निर्माण करायी जायेगी। जिसमें ओपीडी क्षेत्र और अन्य संबंधित बुनियादी ढांचे के साथ एक जी+3 अस्पताल भवन का निर्माण किया जाएगा।

अस्पताल में आईसीयू और अन्य सुविधाओं के साथ मल्टी स्पेशियलिटी मेडिकल यूनिट की सुविधा होगी। इसके तहत अस्पताल की सभी सुविधाएं, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के साथ आवासीय भवन का निर्माण किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री सोरेन ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया साथ हीं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जोशी ने भी मुख्यमंत्री सोरेन को शॉल ओढ़ाकर उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, खान सचिव अबू बकर सिद्दीकी, अपर सचिव, कोयला मंत्रालय भारत सरकार विस्मिता तेज, सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पी.एम. प्रसाद, कोल इंडिया के निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी, आदि।

निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा, महाप्रबंधक सीएसआर एल. बालाकृष्णा, नोडल अधिकारी शंकर झा, ईसीएल के सीएमडी ए.पी. पंडा, निदेशक कार्मिक आहूति स्वाईं, वेलफेयर एवं सीएसआर महाप्रबंधक बी.के. झा सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 118 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *