11 फरवरी को सानपाडा कॉलेज में होगा “निर्वाणा” महोत्सव

मुश्ताक खान/मुंबई। नवी मुंबई के सानपाडा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी – बीएएमएमसी विभाग द्वारा 11 फरवरी को “निर्वाणा” महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में मुंबई सहित नवी मुंबई के विभिन्न कॉलेज के छात्र प्रतिभागी बनेंगे।

“निर्वाणा” महोत्सव को लेकर ओरिएंटल एजुकेशन सोसाइटी (Oriental Education Society) द्वारा संचालित सानपाडा कॉलेज में तैयारियां जोरों पर चल रही है। यह जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. चंद्र बी. मौर्या और वॉइस प्रिंसिपल प्रो.शीला वारभुवन ने दी है। इस महोत्सव में नवी मुंबई और मुंबई के करीब दो दर्जन कॉलेजों के 400 से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।

डॉ. चंद्र बी मौर्या के अनुसार ओरिएंटल एजुकेशन सोसाइटी (ओईएस) के महासचिव वसीम जावेद खान के नेतृत्व में 11 फरवरी से “निर्वाणा” महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में सानपाडा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी के – बीएएमएमसी विभाग द्वारा आनंद का त्योहार’ प्रस्तुत किया जायेगा।

दरअसल प्राचीन काल में निर्वाणा का अर्थ पूर्ण शांति और सुख का स्थान होता था। इससे उच्चतम अवस्था प्राप्त किया जा कर सकता है। यह महोत्सव प्रतिस्पर्धा की भावना और मनोरंजन को प्रदर्शित करेगा। इसमें मास मीडिया से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।

महोत्सव में ओपन माइक, फेस ऑफ, शॉर्ट फिल्म्स, स्टोरी राइटिंग, जहां पूरे मुंबई और नवी मुंबई के बीएएमएमसी कॉलेज के छात्रों को सानपाड़ा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी का मास मीडिया विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है कि अनुभवी और उच्च योग्य संकाय रखने वाले सानपाड़ा कॉलेज अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्रदान करता है। प्रिंसिपल डॉ. चंद्र बी मौर्या ने कहा की हमारे पास कार्यक्रमों, सेमिनारों और कार्यशालाओं के आयोजन की विरासत है। यहां के छात्रों को उद्योग के वास्तविक समय में काम करने के लिए जागरूक किया जाता है।

इस वर्ष भी हम अपने मास मीडिया फेस्ट- निर्वाणा का आयोजन कर रहे हैं। विभाग ने पिछले 5 वर्षों से मीडिया उत्सवों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। इस महोत्सव में नवी मुंबई और मुंबई के करीब दो दर्जन कॉलेजों के 400 से अधिक छात्र भी शामिल होंगे।

इसकी तैयारियों में लगे कॉलेज के सी ई ओ डॉ. हैदर इकरार, प्रो. रोज़लीन लिनीत्ता, प्रो. सुशील जाधव आदि क्क समावेश है। वहीं छात्रों में वैष्णवी चव्हाण, नम्रता हजारे, शेख अरबाज़, अनुज सिंह, अंसारी हमजा, सानिया सय्यद, अदनान खान आदि का समावेश है।

 215 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *