प्रभारी महाप्रबंधक ने किया वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह को लेकर 19 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। झंडोत्तोलन क्षेत्र के प्रभारी महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने की।

इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के अधिकारियों एवं कार्यालय कर्मियों को सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई। जिसमें स्वयं तथा अपने सहकर्मियों को भी सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्रभारी महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि हम अपने घरों में रहे अथवा कार्य क्षेत्र में। सभी जगहों पर सुरक्षा अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सड़को पर बाईक चलाने से पहले हेलमेट और जूता पहनना अति आवश्यक है उसी प्रकार खदानों में भी कार्य करने के दौरान सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करना बहुत जरूरी है। हम सुरक्षित रहेंगे तभी हमारे परिवार भी सुरक्षित रहेगा।

मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी कुमार राकेश चंद्र, क्षेत्रीय संरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, माइंस रेस्क्यू प्रभारी अमरेश प्रसाद, सहायक प्रबंधक कार्मिक सुप्रिया भारती, आदि।

महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान के अलावा महाप्रबंधक के वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, जय प्रकाश शुक्ला, निवारण केवट, एसके दत्ता, एस के पांडेय, शिवजी पाठक, राकेश कुमार, गोविंद यादव, विभा प्रसाद, रूमकी मित्रा, मुमताज कुमारी, पिंकी रावत, आशा दास, अनु मिश्रा, सुंदरी देवी, जिरवा देवी, मोहम्मद इसराफिल सहित दर्जनों कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

 196 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *