सामयिक परिवेश द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

फिरोज आलम/जोनामोड़ (बोकारो)। सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर सामयिक परिवेश के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के अनेक नामचीन कवियों ने काव्य पाठ किया और श्रोताओं को हंसाया।

इस खास मौके पर हाल हीं में पुरस्कृत सामयिक परिवेश पत्रिका के संचालिका कवयित्री ममता मेहरोत्रा ने बोनसाई का वृक्ष कविता और दो ग़ज़ल सुनाए। जो इस प्रकार है।

लाख जतन करने पड़ते हैं, इश्क की मंज़िल पाने को,
दिल हारा है तब जीता है, मैंने एक दीवाने को।
उन्होंने कहा कि सामयिक परिवेश संस्था साहित्य और संस्कृति जगत की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। लगातार संस्था ऐसा करती रही है उभरते हुए रचनाकारों को मंच प्रदान करती रही है।

कवि दिलीप कुमार ने सुनाया-प्रेम गणित प्रेम के हिसाब में,
जोड़ और घटाव में।
गुणा और भाग में,
परिणाम बस एक है-
लड्डू।

गोल-गोल कहीं से शुरू करें,
कहीं भी खत्म करें।
कितना भी जतन करें,
परिणाम बस एक है-लड्डू।
गोल-गोल दिन हो या रात हो,
कड़वी या मीठी बात हो।
कैसे भी जज्बात हो,
परिणाम बस एक है-लड्डू।

गोल-गोल चुप रहो या सब कहो,
जवाब दो या निःशब्द सुनो।
परिणाम बस एक है लड्डू।।
अंतरराष्ट्रीय शायर क़ासिम खुर्शीद के इस शेर पर खूब दाद मिली-
यूं अंधेरे में न रहिए, रौशनी में आइए।
ज़िंदगी को जीने वाले ज़िंदगी में आइए।।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि कवि प्यार के भूखे होते हैं। दर्शकों का प्यार कवियों को मिलते रहना चाहिए। उन्होंने गाकर सुनाया-

तुमसे मेरी नजरें, मिले ऐसा हमने कब चाहा था।
चुपके चुपके प्यार चले, ऐसा हमने कब चाहा था।
कार्यक्रम में श्वेता ग़ज़ल ने कहा – यह हंसी साथ है जीने का सहारा मेरा, आपके बिन नहीं मुमकिन है गुजारा मेरा।

क्या जरूरी है कि हर बात जवान से बोलूं, आप तो खूब समझते हैं इशारा मेरा। कवि सम्मेलन में अक्स समस्तीपुरी, विकास राज, विभा सिंह, दिलशाद नजमी, दिव्या, पंकज सिंह, सविता राज आदि ने भी अपनी कविताएं सुनाई।

कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत एडीएम गगन ने ममता मेहरोत्रा और अशोक कुमार सिन्हा सहित सामयिक परिवेश कवि गोष्ठी टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किया।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *