एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भाकपा माले बेरमो एवं आसपास के ग्रामीण कार्यकर्ताओं की एक बैठक 12 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल स्थित त्रिजल मैरेज हॉल में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रुप से भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं बोकारो जिला प्रभारी कॉमरेड जनार्दन प्रसाद उपस्थित थे।
आयोजित बैठक में कई मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। उक्त जानकारी देते हुए भाकपा माले नेता कॉ विकास सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य एजेंडा जिसमें पटना में आयोजित पार्टी के ग्यारहवें महाधिवेशन (15-20 फरवरी 2023) की सफलता के लिए तैयारी, आदि।
जनसंगठनों की सदस्यता एवं उनके सशक्तिकरण पर विचार, जनसमस्याओं पर हमारी चुनौतियाँ, सीसीएल एवं डीवीसी के विस्थापितों की उपेक्षा के खिलाफ आंदोलन करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया।
कॉ सिंह ने बताया कि बैठक में पार्टी महाधिवेशन को केंद्र में रखकर जनसंगठनों की सदस्यता और इस दौर में पार्टी के समक्ष चुनौतियों पर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से विकाश कुमार सिंह, जे एन सिंह, बालेश्वर गोप, पंचानन मंडल, रघुवीर राय, बालेश्वर यादव, खेलू महतो, दिलकेश्वर मिस्त्री, बालगोविंद मंडल, सुरेन्द्र घासी, उमाशंकर प्रजापति, लीलमोहन महतो, हसमत अली, जगदीश राम, नारायण केवट, आदि।
बबली अंसारी, रविन्द्र कुमार, माधो प्रसाद मंडल, जवाहर प्रसाद, दुर्गा सिंह, लोकनाथ सिंह, रघुवीर राय, अलका मिश्रा, किशन कमार, नूर मोहम्मद, वाजिद अंसारी एवं अन्य उपस्थित थे।
133 total views, 1 views today