विधायक ने किया कई योजनाओं का उद्घघाटन व् शिलान्यास

क्षेत्र के बीस हजार रहिवासियों की बुझेगी प्यास-डॉ लम्बोदर महतो

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने एक अक्टूबर को गोमियां क्षेत्र में कई योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। इस अवसर पर दर्जनों विधायक समर्थक उपस्थित थे।

गोमियां प्रखंड के हद में एक अक्टूबर को विधायक डॉ महतो (MLA Dr Mahto) ने पेयजलापूर्ति योजना के तहत बोकारो नदी तट स्थित इंटकवेल में मोटर पंप का उद्घटन किया। इस संबंध में विधायक ने बताया कि मोटर पंप के लगने होने से गोमियां एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत के लगभग बीस हजार रहिवासियों की प्यास बुझेगी।

उन्होंने बताया कि गोमियां एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में लगातार कई माह से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। रहिवासियों को सुचारू रूप से पानी मिले, इसे देखते हुए इस इंटक वेल में नए मोटर पंप को लगाया गया है।

इस दौरान विधायक ने प्लस टू हाई स्कूल गोमियां में दस नए कमरे का उद्घघाटन किया। साथ हीं प्रखंड के हद में ग्राम चिदरी में लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से सड़क सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया।

मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, आजसू प्रवक्ता बबलू तिवारी, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, स्थानीय मुखिया सपना कुमारी, मुखिया बलराम रजक, पंचायत समिति सदस्या सुशीला देवी, संदीप स्वर्णकार, मनोज चंचल, डालचंद महतो, सिकन्दर साव, लखन यादव, प्रकाश साव, योगेंद्र केवट सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 233 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *