विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट का होगा निर्माण-एसडीओ
अवैध खनन में पकड़े गए व्यक्ति का नाम के आधार पर एफआईआर होगा-एसडीपीओ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली गेस्ट हाउस में 29 सितंबर को खनन टास्क फोर्स सबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ सतिश चंद्र झा, सीसीएल ढोरी, बीएंडके तथा कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा अधिकारी, सीआईएसएफ के कमांडेंट, तमाम अधिकारी, क्षेत्र के तमाम थाना के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सीसीएल के तीनों क्षेत्र के जीएम अपनी अपनी बाते को रखी। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को अवैध खनन संबंधी रोक लगाने का निर्देश दिया गया। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल के द्वारा रैयतों के जमीन के बदले मुआवजा तथा नौकरी के लिए वंशावली का सत्यापन से संबंधित बातें रखी गई।
इस संबंध में अंचलाधिकारी बेरमो मनोज कुमार द्वारा रैयतों का वंशावली शपथ पत्र के माध्यम से ग्राम सभा की अध्यक्षता में कार्रवाई कर सत्यापन करने की बात कही। एसडीपीओ सतिश चंद्र झा (SDPO Satish Chandra Jha) के द्वारा अवैध खनन में पकड़े गए व्यक्ति का नाम के आधार पर एफआईआर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट निर्माण करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बेरमो एसडीएम अनंत कुमार ने कहा कि क्षेत्र में जहां भी अवैध रूप से माइनिंग चलाया जा रहा है। कोयले, खनिज, बालू इत्यादि का अवैध तरीके से ट्रांसपोर्टिंग हो रही है। इसके रोकथाम के लिए बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिससे झारखंड के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो सके।
उन्होंने कहा कि बैठक में रैयतों के जमीन के वंशावली और सत्यापन पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा आने वाले समय में अधिक दल बल के साथ अवैध उत्खनन पर रोक लगाने का आश्वासन दिया गया।
मौके पर ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, बीएंडके जीएम एमके राव, कथारा जीएम हर्षद दातार, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट प्रणीत चन्द्रा, उप समादेष्टा राजेश आर्या, सीसीएल मुख्यालय रांची के चीफ मैनेजर सुरक्षा मेजर मनीष राज, सीआईसीएफ इंस्पेक्टर के के सिंह, सीसीएल ढोरी के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सीताराम यूईके, आदि।
बीएंडके के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एसके झा, कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी बेरमो मनोज कुमार, अंचल अधिकारी गोमियां संदीप अनुराग टोपनो, सीआई गोमियां लालमोहन दास, खान निरीक्षक बोकारो, थाना प्रभारी बेरमो रविंद्र कुमार सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार, बीटीपीएस थाना प्रतिनिधि, आदि।
कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो, गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के एसओपी राजीव कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी सहित दर्जनों अधिकारीगण उपस्थित थे।
206 total views, 2 views today