विस्थापित संवेदक सामिति ने संगठन के साथी के निधन पर जताया शोक
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा के समाजसेवी, संवेदक एवं स्थानीय भलटोंगरिया बस्ती निवासी लगभग 53 वर्षीय अनिरुद्ध यादव उर्फ नेपाली यादव की 14 सितंबर की दोपहर हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी एवं तीन पुत्रियां (जिसमें दो विवाहित एवं एक अविवाहित पुत्री) छोड़ गए हैं।
विस्थापित संवेदक समिति कथारा क्षेत्र के सदस्य तथा भलटोंगरिया बस्ती निवासी अनिरुद्ध यादव उर्फ नेपाली की हृदय गति के आघात से आकस्मिक निधन हो गया। दिवंगत नेपालीकी सामाजिक क्षेत्र में अपनी पहचान थी। बीते दो दशक से अधिक समय से वे कथारा क्षेत्र में संवेदक के रूप में कार्य कर अपनी आजीविका चला रहे थे।
बताया जाता है कि 14 सितंबर की सुबह मृतक नेपाली यादव लगभग 10 बजे घर से जीएम ऑफिस जाने की बात कह कर निकले थे। करीब 11 बजे महाप्रबंधक कार्यालय के शमक्ष उनके सीने में जलन हुई। वहां जब अपने साथी से उन्होंने इसकी बात कह घर छोड़ने को कहा तो तत्काल उनको घर पहुंचाया गया।
कुछ देर विश्राम करने के बाद अत्यधिक परेशानी होने पर परिवार के सदस्यों ने स्थानीय सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने देखकर उनके निधन की बात कही।
इस आकस्मिक निधन की सूचना के बाद बड़ी संख्या में उनके जाननेवाले उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचकर अंतिम दर्शन और संवेदना प्रकट किया। वही उनके पार्थिव शरीर का अंतिम विधान अनुसार क्रियाकर्म कर पास के बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया।
उनके निधन पर संवेदना प्रकट करने वालो में श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार, अभियंता सहायक कृष्ण मोहन, समाजसेवी दशरथ महतो, विस्थापित संवेदक समिति कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव, उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, सचिव विजय कुमार सिंह, आदि।
बोड़िया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोपाल यादव, मनोज तिवारी, बबलू यादव, श्रमिक नेता बैरिष्टर सिंह, कामोद प्रसाद, वेदव्यास चौबे, मो. फारुख, धनेश्वर यादव, रामजी सिंह यादव, आदि।
व्यवसायी राजेश अग्रवाल, आर बी डे, शिवजी पाठक, अशोक कुमार, राकेश सिंह, भरत मेहता, मो. नेहाल, जाहिद अंसारी, मो. आशिक, सुनील गुप्ता, केदार यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य शामिल थे।
194 total views, 1 views today