धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के करोंज मोड में 6 सितंबर को बिजली विभाग के मनमानी रवैऐ के खिलाफ जनता दल (यूनाईटेड) द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष देवनाथ महतो तथा संचालन यूसुफ अंसारी ने किया।
आयोजित बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष (पिछडा़ प्रकोष्ठ) दशरथ राय उपस्थित हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए राय ने कहा कि बिष्णुगढ़ प्रखंड में अनेकों समस्या है। इसमें बिजली की समस्या सबसे दयनीय है। उन्होंने कहा कि लालीपॉप दिखाकर ललचाने से काम नही चलेगा।
इस समस्या से निजात पाने के लिए 11 सुत्री मांगो को लेकर आगामी 10 सितम्बर को विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जाऐगा। युसूफ अंसारी ने कहा कि गरीबों को झुठी केस में फंसाकर वसुली करना बन्द करे। बिजली विभाग समय पर बिल भेजे। हम बिल भरने को हमेशा तैयार हैं।
अनील कसेरा ने कहा कि चोरी और सीनाजोरी करता है बिजली विभाग। रहिवासियों को बिना जानकारी दिए बिजली कनेक्शन काटकर डरा धमका कर वसुली करता है विभाग। नीलकंठ तुरी ने कहा कि जब बिजली की देखरेख और व्यवस्था जनता खुद करती है तो बिजली अधिकारीयों और कर्मचारियों कि क्या जरूरत है।
बैठक में उपरोक्त के अलावा राजेन्द्र मंडल, रामलाल सोरेन, जयनारायण महतो, जीतन किस्कू, चमन प्रसाद स्वर्णकार, कुर्बान अंसारी, नवीन कुमार, हेमन्त कुमार, मोबीन अहमद आदि कार्यकर्तागण शामिल थे।
336 total views, 2 views today