ढोरी खास पीओ और राकोमयू पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के ढोरी खास परियोजना के नए परियोजना पदाधिकारी रंजित कुमार से राकोमयू के पदाधिकारियो के साथ परिचयात्मक बैठक हुई। बैठक राकोमयू के रीजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय के नेतृत्व में 2 सितंबर को आयोजित किया गया।

बैठक में पीओ रंजित कुमार के साथ ढोरी खास के खान प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, पर्सनल मैनेजर इरशाद अहमद मौजूद थे। पीओ ने उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधियों को मजदूर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

यहाँ यूनियन के पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए गिरिजा शंकर पांडेय व ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान ने कहा कि कोयला उत्पादन करना कामगारों का पहला उद्देश्य रहता है। जिसमें यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों का भरपूर सहयोग रहता है। उन्होंने कहा कि यहां के पदाधिकारी भी यूनियन के साथ औद्योगिक संबंध बनाकर रखते हैं।

बैठक के दौरान उन्होंने कामगारों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया। जिसमें मुख्य रूप से कामगारों के क्वार्टर मेनटेनेंस, प्रोन्नति, सर्विस बुक दुरुस्त करना, माइन्स में कामगारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना आदि शामिल है। बैठक में शारदा कॉलोनी स्थित ग्राउंड में मिट्टी भरने की बात कही गयी।

पीओ कुमार ने कहा कि यूनियन के साथ साथ सभी से औद्योगिक संबंध बरकरार रखने का पूरा प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि शारदा कॉलोनी ग्राउंड में 15 दिनों में काम प्रारंभ हो जाएगा। कुमार ने कहा कि कामगारों के समस्या का भी निदान किया जाएगा।

श्रमिक संगठन के लोगों को कामगारो के साथ मिलकर काम करने पर ही परियोजना का उत्पादन लक्ष्य पूरा होगा। पीओ ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि कामगारों का सर्विस बुक दुरुस्त है, किसी का शिकायत आएगा तो अविलंब दुरुस्त कर दिया जाएगा।

बैठक में सचिव मनोज कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सत्येंद्र नोनिया, मानिक दीगार, सह सचिव संजीव कुमार राम, अनिल दीगार, सचिव राकेश दीगार, राजेश्वर चौहान, सच्चितानंद सिंह, यमुना प्रसाद, शिवव्रत नोनिया, धीरज दीगार, रामप्रसाद मोदी, रामबालक बेदिया, हजारी, भगवानदास आदि उपस्थित थे।

 255 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *