स्वांग कोलियरी में राकोमसं पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomitan Block) के हद में सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के स्वांग कोलियरी में 22 अगस्त को इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय मजदूर संघ (National Labour Union) की एक बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह ने किया।

बैठक में स्वांग कोलियरी परियोजना से जुड़े मजदूर एवं ऑपरेटर शामिल हुए। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राकोमसं सीसीएल रीजनल अध्यक्ष मो. इसराफिल उर्फ बबनी, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मो. जानी तथा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह मौजूद थे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने उपस्थित कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी एकता में बहुत बल है, इसलिए आपसी एकता को बनाये रखे। किसी के छलावे में नहीं आये। उन्होंने कहा कि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को एक एक कोयला क्षेत्र के मजदूरों के हितों की रक्षा करने की चिंता रहती है। वे वास्तव में मजदूरों के रहनुमा हैं।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे विनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्वांग कोलियरी परियोजना शाखा में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर के सचिव, अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया। जिसमें उपस्थित कामगारों ने सर्वसम्मति से अपना निर्णय दिया।

उन्होंने कहा कि आरसीएमएस (RCMS) में किसी तरह का कोई क्लेश नहीं है। हम पूरी ताकत के साथ मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि कई दलो को छोड़कर जो हमारे संगठन मे जुडे है सभी आपसी निर्णय कर संगठन विस्तार करने का काम करेंगे।

मौके पर उपरोक्त के अलावा यूनियन नेता रविंद्र पांडेय, याकूब अंसारी, गिरधारी महतो, चन्द्रा मांझी, रवानी अंसारी, ईश्वर मंडल, सीताराम तुरी, किशुन मंडल, संजय कुमार, राजेश दुस्साध सहित नवनियुक्त कमेटी अध्यक्ष हरे राम पांडेय, सचिव विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद व् दर्जनों कामगार मौजूद थे।

 215 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *