जन्माष्टमी पर मटका फोड़ के विजेता बना कौशी का टीम

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। जन्माष्टमी के अवसर पर 18 अगस्त को बगोदर प्रखंड के हद में बेको स्कूल मैदान मे नव युवक संघ बेको द्वारा मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्लवित कर किया गया।

जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता मे पांच टीमों ने भाग लिया। जिसमें शिवालय सेवा दल बगोदर डीह, शहंसा ग्रुप बेको, कपसा ग्रुप तारानारी, नवयुवक संघ कोशी तथा मां मनसा ग्रुप लुम्बाटोला शामिल था। प्रतियोगिता मे कोशी की टीम ने सफलतापूर्वक मटका फोड़ कर विजेता बना।

जिसमें विजेता टीम कोशी को चौधरीबांध पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेमचंद साहु के द्वारा 51 सौ रुपये की नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विजेता टीम को निर्मला अस्पताल के निलकंठ कुमार ने एक हजार का उपहार स्वरूप दिया।

मौके पर यहां संस्कार विधालय गोपालडीह, डीवाइन पब्लिक स्कूल बेको, बेको उच्च विद्यालय गोपालडीह आदि स्कूलो के छात्राओं ने झारखंडी गीत मे नृत्य प्रस्तुत किये। नृत्य के माध्यम से 1932 की खतियान लागू करने की मांग की गई।

कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के टाईगर जयराम महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम मे बेको पश्चिमी पंचायत के मुखिया मुनेजा खातुन, बेको पूर्वी पंचायत पंसस हेमिया देवी, प्रमुख पति रंजित यादव, अमजद खान, उमेश महतो, दिलीप रजक, जितेन्द्र सिंह समेत दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे उप मुखिया सूरज कुमार, जितेन्द्र साव, बिरेन्द्र साल, सिकंदर अली, दिनेश साव, नवीन कुमार, इस्तियाक अंसारी, नीलकंठ मिस्त्री समेत बडी संख्या में कृष्ण भक्त शामिल थे।

 168 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *