प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में 28 जुलाई को आयोजित ‘किसान ऋण’ वितरण समारोह में 54 किसानों के बीच ऋण वितरण किया गया। प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो ने किसानों को ऋण वितरण के मुख्य उद्देश्यों के बारे में खास जानकारी दी।
ऋण वितरण समारोह के मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि किसान अपने आय को कैसे दुगुना कर सकें, समय पर वे ऋण को बैक को कैसे लौटाएंगे, कैसे उन्हें कम ब्याज चुकता करना है।
बड़ी बारीकी से उपस्थित किसानों को उन्होंने विस्तार से बताया। मौके पर पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, गोमियां विधायक की पत्नी कौशल्या देवी, बेरमो विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, बैंको के प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि पंकज सिन्हा, 20 सूत्री सदस्य अनूप सेठी, दामोदर सवरूप, मिथुन महतो, अहसनुल अंसारी, शौकत अंसारी सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।
208 total views, 1 views today