नेताओं ने गुलदस्ता देकर पीओ का किया स्वागत
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने 28 जुलाई को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह कोलियरी के नए परियोजना पदाधिकारी के साथ परिचयात्मक बैठक किया। मौके पर श्रमिक नेताओं ने पीओ परमानंद गुईन को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
पीओ के स्वागत के क्रम में श्रमिक नेताओं ने उन्हें जारंगडीह कोलियरी के वस्तु स्थिति से अवगत कराया और श्रमिक समस्याओं का त्वरित निदान का आग्रह किया।
साथ ही साथ क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने पीओ को भरोसा दिलाया कि सीसीएल सीकेएस उद्योग हित और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए श्रमिकों के वाजिब हक और अधिकार के लिए हमेशा वार्ता और औद्योगिक संबंध का पक्षधर रहा है।
हम लोग हमेशा अनुशासित हैं और कोई भी अनुचित मांग नहीं रख कर, श्रमिकों के उचित अधिकारों से कोई समझौता भी नहीं करते। बैठक में कहा गया कि यूनियन जारंगडीह कोलियरी के विस्तारीकरण का हिमायती है। टाटा ब्लॉक के पुनर्वास पर विशेष बल देते हुए प्रबंधन से मांग किया गया कि जल्द से जल्द प्रभावितो उचित व्यवस्था दें।
बैठक में आपसी तालमेल के साथ बिना भेदभाव किए श्रमिकों के साथ समान रूप अख्तियार करने की बात सामने आयी। कहा गया कि जो सपना सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद द्वारा उनके कंधे पर दिए गये हैं उसे जरूर साकार करें।
शाखा सचिव अमरनाथ साह ने कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान से अनुरोध किया कि सदस्यता शुल्क को 30 जूलाई तक बढा दिया जा। पीओ गुईन ने नेताओं को प्रबंधन के साथ सहयोग का आग्रह करते हुए सभी समस्याओं को हल करने में अपेक्षित सहयोग की बात कही।
मौके पर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के सीसीएल संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, कथारा क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, कार्यकारी अध्यक्ष राजू रविदास, जारंगडीह शाखा सचिव अमरनाथ साह, आरपी यादव, वासुदेव मंडल,आदि।
मुद्रिका महतो, देव नारायण यादव, बीके टंडन, गौतम राम, बी के पटवा जबकि प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी गुइन के अलावा कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, पीओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।
230 total views, 2 views today