एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के मुखिया नरेश भगत तथा पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 26 जुलाई को राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय कामता का औचक निरीक्षण किया।
इस क्रम में विद्यालय में पेयजल, शौचालय, छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन, पोशाक, शिक्षकों की संख्या, बच्चों की कुल संख्या से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रधानाध्यापक रामप्रवेश राम, शिक्षक फौदार राम, धनंजय कुमार, राज कुमारी, कलेमेंसिया लकड़ा से लिया।
मुखिया एवं पंसस को प्रधानाध्यापक राम ने बताया कि स्कूल में नौ पद टिचरों की है, लेकिन पांच शिक्षक के सहारे स्कूल चल रहा है। शिक्षकों ने बताया कि टीचरों की कमी के बावजूद छात्राओं को पढ़ाई में कोई कमी न हो इसका प्रयास हमेशा से की जाती रही है। बताया गया कि छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के खाते में ही भेजी जा रही है।
मौके पर मुखिया और पंसस ने कहा कि प्रशासन की ओर से गैर शैक्षणिक कार्यों में टिचरों को लगाने से पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है। स्कूल में कमरा एवं डेस्क की कमी है। शिक्षकों की कमी के कारण अलग अलग कक्षा के छात्रों को शिक्षक एक ही कमरे में पढ़ा रहे हैं। तीन कमरा जर्जर अवस्था में है, जो ध्वस्त करने लायक है।
मध्याण भोजन का रुम काफी छोटा और पुराना है, जिससे रसोईया को भोजन बनाने में काफी कठिनाई होती है। स्कूल में एक काफी पूराना कुआं है, इसमें एक बुंद पानी नहीं है। चारों तरफ से कुआं खुला रहने से एक छात्रा अबतक गिर चुकी है। स्कूल के आधे हिस्से में तीन फीट की बाउंड्री है। आधे बाउंड्री टुटा फूटा पड़ा हुआ है। बच्चों से शिक्षकों के बारे में पुछताछ करने पर बताया की सभी टिचर अच्छे से पढ़ाई कराते हैं।
मुखिया एवं पंसस ने कहा कि इस स्कूल को मॉडल स्कूल की तर्ज पर बनाने, शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए संबंधित विभाग और जिला प्रशासन को लिखा जाएगा। कहा गया कि छात्र छात्राएं देश का भविष्य हैं। इनकी पढ़ाई और शैक्षणिक माहौल को और बेहतर करने का निर्देश शिक्षकों को दिए।
306 total views, 3 views today