झारखंड आंदोलनकारी रघुनाथ तिवारी की पुण्यतिथि मनाई गई

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। झारखंड आंदोलनकारी स्व० रघुनाथ तिवारी का 6ठा पुण्यतिथि 19 जुलाई को गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बनवासी विकास आश्रम बगोदर में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य रहिवासियों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुवात उनके चित्र पर उनके धर्मपत्नि सोना देवी द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद बारी बारी से कार्यक्रम में उपस्थित पश्चिमी जोन के जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार, आदि।

गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य संजय जयसवाल, भाजपा नेता कुलदीप साव, बिरनी प्रखंड से सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण दास, चिल्ड्रेन्स गाइड अकेडमी के शिक्षक राजेश चौरसिया, जन सहारा केंद्र के सचिव ओम प्रकाश महतो, सुधीर सिन्हा इत्यादि सैकड़ो लोगों ने स्व० तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किए।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार ने कहा कि स्व. तिवारी इलाके के जाने माने समाज सेवी तथा प्रखर वक्ता थे। वे दबे कुचले तथा आम जनमानस की आवाज़ थे। झारखंड अलग राज्य आंदोलन में उनकी भूमिका सराहनीय थी।

सभा में उपस्थित सभी गणमान्य रहिवासियों द्वारा उठाये गए जीवन कल्याण के कदम को याद कर अपनी अपनी बातों को विस्तार पुर्वक रखा। बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने कहा कि बगोदर के विकास के लिए जो बीड़ा स्व तिवारी ने उठाया था वो अभी भी अधूरा है। सरकारें आती जाती हैं।

लोक कल्याणकारी योजनाएं बनती है, लेकिन इसका समुचित लाभ जनता को मिले ये सुनिश्चित नहीं हो पाती है। भाजपा नेता कुलदीप साव ने कहा की गैंडा के समीप जीटी रोड किनारे जो घटना हुई है उन्ही के पहल से आज वहाँ के रहिवासी सुरक्षित है। वो दिन कभी भुलाया नही जा सकता है। उनके द्वारा निकाली गई बैलगाड़ी जुलूस इतिहास बनकर रह गया है।

 277 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *