प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में बीते 14 जुलाई को कार्य के दौरान ठेका मजदूर का बांयाँ पैर कटकर अलग हो गया। सहकार्मियों की मदद से उसे बोकारो जेनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते 14 जुलाई की संध्या बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस शॉप में काम कर रहे ठेका मजदूर ओंकार नाथ सिंह की सेफ्टी के अभाव में बाएं पैर कटकर अलग हो गया। इस संबंध में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने 15 जुलाई को आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन केवल सेफ्टी का नारा लगाती है।
दूसरी तरफ आए दिन प्लांट में कोई ना कोई दुर्घटना हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन सेफ्टी देने के बदले मजदूरों को मौत दे रही है। उन्होंने कहा कि आयेदिन हो रही घटना की उचित जांच के बदले बीएसएल उच्च प्रबंधन द्वारा अफसरों को प्रमोशन दिया जा रहा है। अगर प्रबंधन अपना रवैया नहीं बदलती है तो क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
298 total views, 1 views today