प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड मुख्यालय में स्थित एफसीआई गोदाम का 15 जुलाई को गिरिडीह जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) गौतम भगत ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई पाया गया।
इस अवसर पर डीएसओ ने कहा कि वे गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार बगोदर एफसीआई गोदाम का निरीक्षण करने पहुँचे हैं, जहां गोदाम में साफ सफाई पाया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में स्टॉक माल का भी जांच पड़ताल किया गया।
मौके उपस्थित बगोदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने कई पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी उमा शंकर प्रसाद, एजीएम विकास कुमार, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह मौजूद थे।
डीएसओ भगत ने कहा कि वे जाँच रिपोर्ट जिला उपायुक्त को सौपेंगे। जिसके बाद राज्य सरकार को आवंटन का लिस्ट भेजा जाएगा। इस संबन्ध में डीएसओ भगत ने कहा कि राज्य सरकार (State Government) का निर्देश है कि सभी ब्लॉक के एफसीआई गोदाम (FCI Godown) में कितना राशन बचा हुआ है, इसका लिस्ट मांगा गया है। इसी के अनुसार गिरिडीह जिला (Giridih District) के सभी प्रखंडों के एफसीआई गोदामो का निरीक्षण किया जा रहा है।
195 total views, 2 views today