सूर्यकुंड दुनिया के मानचित्र पर रहेगा : विधायक

संवाददाता/ बरकट्टा। बरकट्टा-प्रखंड स्थित ऐतिहासिक सूर्यकुंड मेला का उदघाटन कोडरमा सांसद डॉ. रवींद्र कुमार रॉय व स्थानीय विधायक सह झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। मौके पर मेला कमिटी के सभी सदस्य शिशिर पांडेय, चंद्रकांत पांडेय, सुरेश पांडेय, राजकुमार पांडेय, देवेन्द्र पांडेय मौजूद थे।

खबर के मुताबिक उदघाटन के बाद एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता देवेन्द्र पांडेय व संचालन रविंद्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर विधायक जानकी यादव ने कहा कि मैं सूर्यकुंड के विकास के लिए दिन रात तत्पर हूँ। सूर्यकुंड प्रांगण में साढ़े चार करोड़ की परियोजना पर कार्य किया जा रहा है, जहाँ दो स्विमिंग पूल, ठंडा-गर्म पानी का मिक्सिंग प्लांट जो झरना के माध्यम से पर्यटकों को स्नान करने लायक जल उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा सूर्यकुंड में भव्य अतिथिशाला, विवाह मंडप, जलमीनार, शौचालय, पुलिस पिकेट बनकर तैयार है और कैंटीन, स्विमिंग पूल का कार्य प्रगति पर है। यादव ने कहा कि मैं सभा मे आये लोगो को विश्वास दिलाता हूं कि 14 जनवरी 2019 में सूर्यकुंड देखने लायक होगा, जो दुनिया के मानचित्र में रहेगा। वहीं रवींद्र रॉय ने कहा कि आस्था व हिन्दू भावना से जुड़ा है, सूर्यकुंड का धार्मिक स्थल। भाजपा की स्थायी सरकार संपूर्ण क्षेत्र में विकास के लिए कृतसंकल्प है।

अन्त मे सभा की समाप्ति की घोषणा रघुवीर प्रसाद ने किया। इस मौके पर बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ आलोक, एसडीपीओ मनीष कुमार, बीडीओ बरकट्टा अनिल कुमार सिंह, गोरहर थाना प्रभारी आनंदी सिंह, पुलिस निरीक्षक शिला टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, जिप सदस्य कुम कुम देवी, मीना देवी, धनेश्वर यादव, परमानन्द पांडेय, कृष्णा यादव, बबलू पांडेय, जागेश्वर नायक, राजू मोदी, राजकुमार पांडेय, धीरेंद्र पांडेय, बीरेंद्र पांडेय, अर्जून राणा, केदार साव, धरेंद्र पांडेय गौतम कुमार पांडेय, जितेंद्र जीत, विवेक कुमार पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, संजय साव, राजू सा, रामदेव पासवान समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

 281 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *