कॉ वर्मा की याद में आहूत संकल्प सभा में माले महासचिव भाग लेंगे-धीरेंद्र झा

माले स्थाई समिति की बैठक में लिए गये कई निर्णय

एस. पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दिग्गज कम्युनिस्ट दिवंगत कॉमरेड रामदेव वर्मा की याद में आगामी 6 जून को नरहन उच्च विद्यालय मैदान में आहुत संकल्प सभा में भाकपा माले (Bhakpa Male) के महासचिव कॉ दीपानकर भट्टाचार्य, किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉ राजाराम सिंह, माले विधायक दल के नेता कॉ महबूब आलम आदि भाग लेंगे।

इस आशय का निर्णय 27 मई को समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में स्थाई समिति की विस्तारित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने किया। मौके पर अमित कुमार, फूल बाबू सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, ललन कुमार, बंदना सिंह, अजय कुमार, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

बैठक के मौके पर पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेन्द्र झा ने कहा कि कॉ रामदेव वर्मा दिग्गज कम्युनिस्ट थे। वे जनता के विधायक थे। वे जनता के लिए समर्पित योद्धा थे। उनके कार्यों को देखकर जनता ने उन्हें 6 बार विधानसभा में भेजा।

वे सदन के अंदर एवं बाहर जन मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहे। उन्होंने क्षेत्र में दर्जनों पुस्तकालय, शिक्षण संस्थान की स्थापना में सहयोग दिया। हजारों भूमिहीनों को भूमि- पर्चा-आवास दिलाने में महती भूमिका निभाया।

किसानों के प्रश्नों पर वे हमेशा मुखर रहते थे। भाजपा आरएसएस के फासीवादी हमले के इस दौर में वर्मा के विरासत को बुलंद करना वक्त की मांग है। भाकपा माले इसे मुकाम तक पहुंचाएगी।

उन्होंने कहा कि आगामी 6 जून को नरहन उच्च विधालय मैदान में आहूत संकल्प सभा में माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ दीपंकर भट्टाचार्य, किसान महासभा के राष्ट्रीय (National) महासचिव कॉ राजाराम सिंह, माले विधायक दल के नेता कॉ महबूब आलम समेत दर्जन भर से अधिक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेता भाग लेंगे।

माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने बैठक से लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि संकल्प सभा में संपूर्ण जिले से बड़ी भागीदारी होगी। इसे लेकर फलैक्स, पर्चा, पोस्टर छापने, जन संपर्क अभियान चलाने के साथ साथ श्रद्धांजलि सभा करने का निर्णय लिया गया।

 182 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *