उभड़-खाबड़ मार्ग से आवागमन करने का दंश झेलने को मजबूर अंगवाली के ग्रामीण

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में धन-संपदा से परिपूर्ण अंगवाली गांव के निवासी एक लंबे समय से आवागमन के लिए सुदृढ़ मार्ग की चाह बनाए हुये हैं। बावजूद इसके क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि इनकी मांग की ओर ध्यान देने का नाम ही नही लेते।

बता दें कि, प्रखंड मुख्यालय पेटरवार, बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट, जिला मुख्यालय बोकारो, कोयलांचल बेरमो, फुसरो तक यहां के रहिवासी टूटे, फूटे व ऊबड़ खाबड़ मार्ग से आवागमन करने को विवश हैं।

इनकी मांग है कि अंगवाली से दक्षिण दिशा चांदो तक मार्ग को बना दिया जाय तो प्रखंड मुख्यालय पेटरवार आसानी से जाया जा सकता है। इसी तरह तेनुघाट अनुमंडल मुख्यालय तक नहर मार्ग को, जिला मुख्यालय तक आवागमन के लिए अंगवाली से बेहरागोड़ा होते खुंटरी तक की सड़क को हाईटेक किया जाय।

इसी तरह अंगवाली से फुसरो मार्ग को सुदृढ़ किए जाने की मांग जबसे नदी में पुल का निर्माण हुआ है, तब से की जा रही है। दामोदर नदी पुल का संपर्क पथ बीते सात वर्षों से लंबित है।

मालूम हो कि विगत छह माह पूर्व बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jaimangal) उर्फ अनूप सिंह की अनुशंसा पर अंगवाली मंडपवारी चौक से बालू बंकर तक मार्ग की चौड़ीकरण के साथ दुरुस्त करने को ले विभागीय स्तर पर मापी कराई गई।

अब तक इस दिसा में कार्य शुरू नही हो सका है। जबकि बालू बंकर से फुसरो तक दो दो सड़क को दुरुस्त किया गयाहै। पर अंगवाली का कार्य न जाने क्यों रूका हुआ है? ग्रामीणों ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों एवं विधायक के कार्यकर्ताओं से एक बार पुनः मार्गों को सुदृढ़ कर आवागमन में सहूलियत देने की मांग किया है।

 195 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *