गुवा क्लब में जोरम फिल्म कलाकारों का सम्मान समारोह

*पद्मश्री मनोज बाजपेयी, देवाशीष माखिया एवं अनुपमा बोस सेल प्रबंधन द्वारा सम्मानित

लोगों का प्यार ही मेरी ताकत है-फिल्म स्टार मनोज वाजपेयी

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum के हद में गुवा स्थित सेल प्रबंधन द्वारा सीजीएम विपिन कुमार गिरी (CGM Vipin Giri) के नेतृत्व में बीते 24 मई की रात्रि स्थानीय क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह मे मुख्य महाप्रबंधक गिरी व महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता गिरी ने पद्मश्री मनोज बाजपेयी, फिल्म के डायरेक्टर देवाशीष माखिया, फिल्म के प्रोड्यूसर अनुपमा बोस को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ फिल्म स्टार मनोज बाजपेयी व सीजीएम गिरि आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा कि लोगों का प्यार ही मेरी ताकत है। लोगो कस सदैव स्नेह बना रहा, यही मेरे जीवन का ध्येय है।

उन्होंने कहा कि गुवा में लगातार पांच दिनों तक की गई जोराम फिल्म की शूटिंग में सभी लोगों का भरपूर सहयोग रहा है। इसमें सीआईएसएफ के जवान, झारखंड पुलिस, सेल के अधिकारी व गुवा के स्थानीय रहिवासियों का सहयोग सराहनीय रहा है।

इनके सहयोग से ही इस फिल्म की शूटिंग संभव हो पाई है। सेल गुवा प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी मुख्य महाप्रबंधक विपीन कुमार गिरी के नि:स्वार्थ भाव से सहयोग देने के प्रति वाजपेई ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म जोराम रिलीज होने के बाद लोगों को काफी पसंद आएगी। इस दौरान दर्शकों ने मनोज बाजपेयी से कई सवाल भी पूछे, जिसका बहुत ही सरीके से उन्होंने जवाब दिया। साथ ही इस मंच से मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर व सत्या का डायलॉग भी दर्शकों को सुनाया। फिल्म के डायरेक्टर देवाशीष माखिया एवं फिल्म के प्रोड्यूसर अनुपमा बोस ने भी अपने विचार रखे।

विदित हो कि मनोज बाजपेयी पिछले पांच दिनों से सेल की गुवा के विभिन्न खदानों के साथ ही सीमावर्ती देवका भाई वेलजी के पूर्व माईस अजीताबुरु में अपनी आने वाले फिल्म जोराम की शूटिंग कर रहे थे। वहीं, 25 मई की सुबह लगभग सात बजे वह अपनी पूरी टीम के साथ चाईबासा होते आगे की ओर रवाना हो गये।

उन्होंने पांचवें दिन सारंडा जंगल के बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर क्षेत्र में शूटिंग की थी। इस फिल्म का बजट काफी बड़ा है। इसमें गुवा के स्थानीय कलाकारों को भी रोल दिया गया है।

कार्यक्रम (Program) के अंत में सेल के अधिकारियों, महिला समिति व दर्शकों ने मनोज बाजपाई के साथ फोटो खिंचवाया। मंच का संचालन सेल गुवा उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा ने किया। इस दौरान सीजीएम विपिन कुमार गिरी, नारायण पंडा, दीपक प्रकाश, स्मृति रंजन स्वाईन, सीबी कुमार, सुमन कुमार, डॉ टी सी आनंद, डॉ एस के सरकार, डॉ आदित्य पारिक, सीआईएसएफ कमांडेंट रेभी शर्मा, उप कमांडेंट राकेश चंदन, आदि।

सहायक कमांडेंट सन्नी विलयम, निरीक्षक स्टीफेन, निरीक्षक जतीन बेहरा, सहायक निरीक्षक सौरभ कुमार, हेड कान्सेटबल बेबी थॉमस, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव सहित काफी संख्या में स्थानीय रहिवासी मौजूद थे। जबकि महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी के साथ महिलाओं में शालू कुमार, जयश्री नंद नुलियोर, कविता देवांगन, वीणा गांगुली व अन्य ने कार्यक्रम में शामिल होकर चार चाँद लगा दिया।

 424 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *