राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 23521 वादों का निष्पादन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार राँची तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत  का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो द्वारा न्याय सदन, बोकारो में उपायुक्त सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारों कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो चन्दन कुमार झा की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep Kumar Srivastava) के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि आज सर्वोच्च न्यायालय से लेकर तालुका स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

साथ ही कहा कि इस लोक अदालत (Lok Adalat) में वादों के निष्पादन हेतु सोलह (16) बेंचो का गठन बोकारो में एवं नौ (09) बेचो का गठन तेनुघाट में किया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 26004 वादों को निष्पादन हेतु रखा गया, जिसमें कुल 23521 वादों का निष्पादन हुआ जिसमें समझौता राशि 26,17,14,077 (छब्बीस करोड़ सतरह लाख चौदह हजार सत्तर रूपये) हुआ।

जिसमें से श्रम न्यायालय में लंबित 3 वादों में से वरिष्ठ नागरिक लाल बाबु एवं महिला विजली देवी समेत अन्य को मिला कर कुल 32,80,455 रू कि राशि व मोटर एक्सिीडेंट के पाँच वादों में महिला कुमुद देवी समेत अन्य लाभुकों को कुल 50,00000 रू राशि दी गई एवं बिजली विभाग से संबंधित 6 वादों में 3,61,500 रू एवं बीएसएल (BSL) के दो आरबीटेसन केसो में कुल 17.25,38,436 रू की दोनों पक्षों में समझोता हुआ। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्रधिकार, बोकारो की सचिव निभा रंजना लकड़ा के द्वारा दी गई।

इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय आलोक कुमार दुबे, पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय अनुज कुमार, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत बोकारो महेन्द्र प्रसाद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार, आदि।

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव रंजन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी दिव्या मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लुसी सोसेन तिग्गा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निभा रंजना लकड़ा, आदि।

प्रभारी न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय प्रशान्त कुमार गुप्ता एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, बोकारो के अधिवक्ता गण, सरकारी विभागो, बैंक एवं बीमा कंपनी के अधिकारीगण एवं बडी संख्या में मुकदमें के पक्षकार उपस्थित थे।

 362 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *