नहाए खाये एवं कद्दू भात के साथ चैती छठ महापर्व शुरू

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद बेरमो कोयलांचल मे नहाए खाए के साथ चैती छठ महापर्व की शुरुआत 5 अप्रैल से हो गई। इससे पूर्व छठ व्रतियों ने पवित्र सरोवरों और जलाशयों में स्नान के पश्चात पूजा पाठ कर संध्या में कद्दू की सब्जी, चने की दाल और अरवा चावल से बने भोजन को ग्रहण किया।

जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को व्रती खरना करेंगी जबकि आगामी 7 अप्रैल को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा। पुनः 8 अप्रैल को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही 36 घंटे तक चलने वाले निर्जला छठ महापर्व की समापन हो जाएगी।

इस संबंध में छठ व्रतियों ने बताया कि चैती छठ काफी संयमित और विधि विधान से किया जाने वाला व्रत है। क्योंकि चैत्र मास में संपन्न होने के कारण व्रतियों को बहुत अधिक प्यास लगती है। बावजूद इसके वह निर्जला रहकर इस कठिन व्रत को सफलता पूर्वक वर्षों से करती आ रही हैं।

 427 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *