जारंगडीह कैंटीन में विदाई समारोह का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara area) के जारंगडीह परियोजना खुली खदान के सीनियर डंपर ऑपरेटर सतपाल सिंह का सेवानिवृत्ति पर 28 फरवरी को खुली खदान कैंटीन में भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में कोलियरी प्रबंधक डीके सिन्हा, परियोजना अभियंता अभिजीत दत्ता, परियोजना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, खान सुरक्षा प्रबंधक संतोष प्रजापति, शिफ्ट इंचार्ज गौरव के अलावे बोकारो जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (ददई गुट) के कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।
इस मौके पर श्रमिक नेता वरुण कुमार सिंह ने कहा कि सीनियर डंपर ऑपरेटर व् राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ शाखा उपाध्यक्ष सतपाल सिंह की शुरुआत खुली खदान प्रारंभ होने से इनका नौकरी की शुरुआत वर्ष 1982 से प्रारंभ हुआ। लगभग 40 वर्षों तक इन्होंने सीसीएल को अपना योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह में गजब का नेतृत्व क्षमता रहा है। कार्यकाल के दौरान तीनों पालियों में प्रबंधन और कामगारों के बीच समन्वय बनाने में इनका पुरा योगदान रहता था।
गर्व की बात है कि देश के सबसे बड़ी कंपनी से बिना दाग लगे सतपाल जी सेवा निवृत्त हुए। कोलियरी प्रबंधक डीके सिन्हा ने कहा कि कामगारों की उपस्थित भीड़ बता रही है कि सतपाल सिंह का लोगो में पकड़ कैसा था।
प्रोजेक्ट इंजिनियर अभिजीत दत्ता ने कहा कि इन्हे देखकर नहीं लगता कि ये सेवनिवृत हो रहे हैं। ये अभी भी दस साल कार्य कर सकते थे। जबकि सतपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने कायदे से अपना कार्यकाल पुरा किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और आगे भी देती रहेगी। सबसे मिलकर रहें यही मुलमंत्र है।
मौके पर उपरोक्त के अलावा अधिकारी नीरज कुमार सिंह, संतोष प्रजापति, गौरव के अलावा राजेश कुमार, राकोमसं शाखा अध्यक्ष योगेंद्र सोनार, शाखा उपाध्यक्ष अंजनी सिंह आदि ने अपने ने अपने विचार व्यक्त किया।
जबकि समारोह में राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार पटवा, रामसेवक, गोपाल महतो, कामेश्वर पटवा, किशन राम महतो, नरेश राम, अरुण कुमार, शंकर, मुद्रिका महतो, लक्ष्मण राम, वासुदेव मंडल, भुनेश्वर मांझी, नरेश राम, रमेश कुमार पासवान, बसंत ओझा सहित समस्त शिफ्ट कामगार साथी मौजूद थे। समारोह का संचालन रमेश पासवान ने किया।
245 total views, 1 views today