प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। झारखंड की राजधानी राँची (Capital of Jharakhand Ranchi) से 28 फरवरी से संपूर्ण झारखंड भ्रमण के लिए खतियान रथ तैयार हो चुकी है।
खतियान आधारित स्थानीय नीति-निर्माण की मांग को लेकर सम्पूर्ण झारखंड में खतियान रथ यात्रा निकालने का निर्णय झारखंडी खतियान संघर्ष समिति ने लिया है। इसे लेकर 27 फरवरी को बोकारो जिला के हद में खैराचातर व मंजूरा से राँची के लिए रथ को रवाना कर दिया गया।
खतियान रथ का सम्पूर्ण झारखंड के आदिवासी-मूलवासी खतियानधारी का समर्थन मिल रहा है। इस संबंध में स्थानीय रहिवासी इमाम सफी ने कहा कि जो खतियान को लागू करेगा वही झारखंड में राज करेगा।
रहिवासी भुवनेश्वर महतो ने कहा कि जब तक झारखंड में 1932 का खतियान लागू नही होगा झारखंडियों की भलाई संभव नहीं है। रथ यात्री गण में इमाम सफी, भुवनेश्वर महतो, सूरज गोस्वामी, निरंजन महतो, विवेक महतो, उमेश प्रसाद के अलावे खैराचातर व मंजूरा के खतियान धारी शामिल थे।
268 total views, 1 views today