बिजली बिल गतिरोध को लेकर डीवीसी प्रबंधन से विधायक प्रतिनिधि ने की वार्ता

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के हजारी पंचायत में बिजली बिल गतिरोध को दूर करने के लिए 24 फरवरी को डीवीसी प्रबंधन से विधायक (MLA) प्रतिनिधि ने वार्ता की। वार्ता में दोनों पक्षों में सहमति बन गयी। उक्त जानकारी आजसू (Ajsu) केंद्रीय सचिव एवं गोमियां विधायक प्रतिनिधि राजेश विश्वकर्मा ने दी।

विधायक प्रतिनिधि विश्वकर्मा ने बताया कि गोमियां प्रखंड के हजारी पंचायत अंतर्गत गैरमजरूआ प्रजापति टोला एवं डीवीसी प्रबंधन बीटीपीएस (DVC Management BTPS) के बीच 24 फरवरी को नियमित बिजली बिल और बकाया बिजली बिल भुगतान से संबंधित गतिरोध को दूर करने के लिए विधायक के पहल पर उनके अलावा अमर ज्योति युवा केंद्र के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीजीएम नीरज सिन्हा के कार्यालय में वार्ता हुई।

वार्ता में निहित मुद्दों पर चर्चा के पश्चात सहमति बनी कि बकाया बिल का आंशिक राशि जमा कर आपत्ति करते हुए एक आवेदन दिया जाए कि भेजे गए बिल में गड़बड़ी है। जिसके निष्पादन और प्रबंधन से चार व्यक्तियों की एक समिति बनाकर गड़बड़ी सुधारते हुए यह निर्धारित किया जाए कि कितने राशि का भुगतान किया जा सकता है।

साथ ही खराब सीटी मीटर को बदलने के पश्चात आगामी माह से निर्बाध बिजली और सुचारू रूप से बिजली बिल का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। बैठक में प्रबंधन की ओर से डीजीएम के अलावा बीके सिंह, ऐनुल हक अंसारी जबकि प्रतिनिधि मंडल में विश्वकर्मा के अलावा कुलदीप प्रजापति, बालमुकुंद प्रजापति, बद्री प्रजापति, सोमनाथ गंझू, भरत प्रजापति, परमेश्वर प्रजापति आदि शामिल थे।

 287 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *