कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत की बैठक संपन्न

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत की एक महती बैठक बीते 16 जनवरी को रांची के पंडरा स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया।

अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्ष रविन्द्र लाल तथा संचालन महासचिव मुकेश वर्मा (General secretary of operations Mukesh Verma) ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, इसलिए पंचायत का चुनाव कर दिया जाय।

इस निमित्त निम्नलिखित महती निर्णय लिए गए:- पंचायत चुनाव के निमित्त कन्नौजीया समाज के अंदर सदस्यता अभियान चला कर समाज के गणमान्य लोगों के अलावे 18 वर्ष पूरे कर चुके नवयुवकों को सदस्य बनाया जाय, सदस्यता शुल्क प्रति सदस्य 51/- रु0 होगा, जिसमें सदस्यो को एक परिचय पत्र दिया जाएगा।

सदस्य बनने वाले सदस्यो का नाम अंकित करते हुए एक डायरेक्टरी भी छपाया जाएगा। जो पंचायत का सदस्य बनेंगे वही संस्था के निर्वाचन में वोटर बनेगे और वोट डालकर अपना नेता का चुनाव करेंगे तथा जो वोटर नही बनेगे वह न तो उम्मीदवार बनेंगे और ना ही मतदान करने के अधिकारी होंगें।

सदस्यता अभियान चलाने के लिए एवं वोटर लिस्ट (Voter list) बनाने हेतु एक संयोजक मंडल के रूप में उदय बर्मन, मुकेश वर्मा तथा संजय कुमार बर्मन को अधिकृत किया गया है। इन्हें यह भी अधिकार होगा कि सदस्य्ता अभियान को जोर शोर से चलाने के लिए अपने साथ अन्य सहयोगियों का भी सह संजोजक के रूप में चयन करेंगे तथा उनका सहयोग लेंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए पंचायत के अध्यक्ष रविन्द्र लाल ने बताया कि समाज के लोगों के पास वोटर बन कर डायरेक्टरी में नाम छपाने का तथा परिचय पत्र प्राप्त करने का यह एक सुनहरा अवसर है। अतः वे सदस्य जरूर बने।

लाल ने यह भी जानकारी दिया कि सदस्यता अभियान समाप्त होने के पश्चात एक निर्वाचन कमेटी का निर्माण किया जाएगा और वोटर लिस्ट बना कर उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा, ताकि साफ सुथरे तरीके से पदाधिकारियो का चुनाव कराया जा सके।

बैठक में अध्यक्ष रविन्द्र लाल, महासचिव क्रमशः उदय बर्मन एवं मुकेश वर्मा के अलावे सोना-चाँदी व्यवसाय समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय बर्मन, भाजपा ओबीसी मोर्चा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप स्वर्णकार, राँची ज़िला अध्यक्ष गोपाल सोनी, आरकेएसएम के राष्ट्रीय संरक्षक उमेश प्रसाद, समाज सेवी नंदलाल साहू, डॉ प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

उक्त जानकारी देते हुए श्री कान्य-कुब्ज स्वर्णकार पंचायत के महासचिव मुकेश वर्मा ने बताया कि सभा के अंत मे डॉ प्रदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि पंचायत का यह सही निर्णय है। समाज के लोगों को सदस्य बनते हीं परिचय पत्र जरूर हासिल करना चाहिए एवं अपना नाम कान्यकुब्ज स्वर्णकार डायरेक्टरी में जरूर दर्ज करवाएं।

 232 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *