विकास से कोसों दूर है वनचतरा का भट्ठाडीह

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। केंद्र व् राज्य सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में आज भी विकास से कोसो दूर है वनचतरा पंचायत का भट्ठाडीह गांव।

जानकारी के अनुसार इस गांव मे पानी की बड़ी सी जल मीनार है, लेकिन पानी का पाइप लाइन तक नहीं आया है। विकास के नाम पर यहां सिर्फ एक पुरानी हैंडपंप है। इसी हैंडपम्प के पानी से ग्रामीण रहिवासी अपना काम चलाते हैं। इस गांव में बिजली है, किंतु सड़कों की स्थिति इतनी बदहाल कि पैदल चलना पर्वत पर चढ़ने के बराबर है।

गांव के ही मोहन गंजू ने 9 दिसंबर को बताया कि उसके पंचायत में हर जगह कॉलोनी अर्थात प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है, लेकिन यहां पर रहने वाले कुछ घरों को अभी तक आवास नहीं मिला। गंजू के अनुसार बरसात में जीवन जीना दूभर हो जाता है।

वह कैसे रहेंगे। आगे मोहन गंजू ने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कार्यालय के चक्कर काट कर थक चुके हैं। अब करें भी तो क्या करें। सरकार (Government) की ओर से चलाई जा रही कार्यक्रम सरकार आपके द्वार इन हालातों को देखकर कुछ और बयां करती है।

 116 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *