नप-मनरेगा एवं आपूर्ति कार्यालय पर जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड-10, रहीमाबाद वार्ड-8 समेत संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में जर्जर सड़क बनाने, बाजार समेत नप क्षेत्र में साफ- सफाई की व्यवस्था करने, गली- मुहल्ले- सड़क पर प्रकाश एवं नाला की व्यवस्था करने, आदि।

सरकारी जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने, मनरेगा एवं आवास योजना को शहरी क्षेत्र में लागू करने, डीलर की मनमानी- भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, तमाम जरूरतमंदों को राशनकार्ड देने, मोतीपुर सब्जी मंडी में बिजली, शेड, बैंक, गार्ड की व्यवस्था करने, कृषि को मनरेगा से जोड़ने आदि मांगों को लेकर खेग्रामस,आदि।

मनरेगा मजदूर सभा एवं भाकपा माले के बैनर तले 2 दिसंबर को अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नप-मनरेगा-आपूर्ति कार्यालय पर माले- खेग्रामस- मनरेगा मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे।

मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता एवं संचालन राजदेव प्रसाद सिंह ने किया। सभा को ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, शंकर सिंह, संजीव राय, मनोज साह, प्रेमन पासवान, मो. अनवर, मो. अबु बकर, आदि।

नीलम देवी, रजिया देवी, दिनेश प्रसाद सिंह, दयानंद कुमार, महावीर सिंह, अनील सिंह, उपेंद्र शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, रामबाबू सिंह, चांद बाबू, अब्दुल रहमान, सुखदेव सिंह, जवाहर सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।

बतौर मुख्य वक्ता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नप क्षेत्र में 60 सफाईकर्मी का हाजरी बन रहा है, लेकिन वे सफाई करते दिखाई नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि करीब 4 महीने पूरा ताजपुर बाजार जलमग्न रहा। खेती, व्यवसाय चौपट रहे। लोग जल कैदी बने रहे।

आंदोलन के दौरान पानी हटते ही नाला निर्माण शुरू करने का आश्वासन अधिकारी द्वारा दिया गया था, लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र में तालाब, पोखर समेत अन्य सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा है। अंचल कार्यालय की मिलीभगत से इसकी खरीद- बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।

बाजार की सड़के हमेशा जाम रहती है। दुर्घटना एवं अपराध तीब्र गति से बढ़ रही है। बाबजूद इसके नगर परिषद चिर निद्रा में है। नप, मनरेगा एवं आपूर्ति विभाग को नींद से जगाने के लिए भाकपा माले का ये प्रदर्शन है। उन्होंनें कहा कि यदि शीघ्र हमारी मांगों पर कार्रवाई शुरू नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

 228 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *