अंबेडकर बस्ती में मनाया गया संविधान दिवस

ग्रामीणों ने पुष्प अर्पण,दीप प्रज्वलित कर डॉ अंबेडकर को किया नमन

प्रहरी संवाददाता/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Bokaro district) के हद में बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होबार पंचायत अंतर्गत अंबेडकर बस्ती में बीते 26 नवंबर को अमर ज्योति क्लब अंबेडकर बस्ती के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद बरनवाल, मुखिया डॉ रितलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य छोटी शर्मा द्वारा नारियल फोड़कर की गई। साथ हीं तमाम ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय गान तथा पुन: संविधान के प्रति संकल्प लेकर अंबेडकर,आदि।

रानी लक्ष्मीबाई, डॉ अब्दुल कलाम, महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, खुदीराम बोस, सुभाषचंद्र बोस, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, भगत सिंह इत्यादि सभी महान शहीद वीरो कि जयकारा लगाई गई। कार्यक्रम के अवसर पर अमर ज्योति क्लब अंबेडकर बस्ती के द्वारा सभी गणमान्य प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया डॉ रितलाल महतो ने कहा कि भारत के संविधान को संविधान सभा में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में तैयार कर 26 नवम्बर 1949 को पूरे राष्ट्र को समर्पित किया गया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान को अमल में लाया गया।

जिससे पुरे विश्व में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सभी को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई दी एवं वीर शहीदों को नमन किया।

मौके पर छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य सांस्कृतिक डांस संगीत कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया। यहां मुखिया डॉ रीतलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य छोटी शर्मा, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद बरनवाल, आजसू नेता सरजू पटेल, राजेंद्र मंडल उर्फ नेता जी, कपिल देव चौधरी, मिश्रीलाल महतो, टाइगर संतोष महतो, हुलास महतो, शरीफ अंसारी, चूड़ामणि पांडेय, मनोज शर्मा, धीरज शर्मा,आदि।

अमर ज्योति क्लब के निर्देशक हुलाश दास, किशोर कुमार रवि (अध्यक्ष), रोहित राम (सचिव), अजय कुमार रवि(कोषाध्यक्ष), भुनेश्वर राम, ब्रह्मदेव राम, काली राम, लक्की कुमार, गजेंद्र कुमार, राजेश राम, राजू कुमार रवि, सहदेव राम(शिक्षक), परमेश्वर राम, राजू रविदास (वार्ड सदस्य), माणिकचंद दास, प्रदीप राम, शेखर, अरुण, देव, संदीप, वीरु आदि कई ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 297 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *