सहदेई बुजुर्ग में मतदान प्रतिशत महुआ के मुकाबले रहा धीमा

महिलाओं का मतदान प्रतिशत महुआ में बेहतर

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बीते दिनों वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में महुआ एवं सहदेई बुजुर्ग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शुरू में नौ बजे सुबह तक सह देई बुजुर्ग मे मतदान प्रतिशत महुआ क्षेत्र के मुकाबले कुछ धीमा रहा।

सुबह नौ बजे सहदेई बुजुर्ग में 12.26 प्रतिशत ही मतदान प्रतिशत दर्ज था। जबकि महुआ में सुबह नौ बजे तक पंद्रह प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो चुका था। यानी उतने प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। जिसमें पुरुष 14 महिलाएं 16 प्रतिशत तक मतदान कर चुकी थी।

अगले दो घंटों में स्थिति बदली और सहदेई बुजुर्ग में मतदान करने वालों के प्रतिशत का आंकड़ा 26 तक पहुंच चुका था। जिसमें महिलाएं आगे थी। उस समय तक महिलाओं का मतदान प्रतिशत 28 तक पहुंच चुका था।

ग्यारह बजे के आंकड़ों के अनुसार महुआ में मतदान प्रतिशत मात्र 22 दर्ज था। जिसमें महिलाओं का प्रतिशत 21 और पुरुषों का 20 था। ग्यारह बजे तक सहदेई बुजुर्ग मे 24 प्रतिशत पुरुष मतदाता अपना वोट डाल चुके थे। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर दिनभर वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अलर्ट मोड में दिखे।

 197 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *