किसानों के नुकसान की भरपाई करे प्रशासन-ब्रहमदेव
एनएच पर ही गाड़ी पकड़ना था तो गंगापुर में पकड़ना चाहिए-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में मोरबा/सरायरंजन चुनाव कार्य हेतु ताजपुर के मोतीपुर सब्जी मंडी में 12 नवंबर को पुलिस द्वारा गाड़ी पकड़ते देख चालकों द्वारा गाड़ी लेकर भाग जाने से किसानों एवं व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है।
कुछ किसानों को कम कीमत पर सब्जी बेचना पड़ा, तो कुछ किसान का बंधागोभी, फूलगोभी, बैगन, कद्दू आदि हरा सब्जी पड़ा रह गया। इससे किसानों की भारी क्षति होना बताया गया है।
अखिल भारतीय किसान महासभा के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह एवं भाकपा माले (Bhakpa Male) के ताजपुर प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई की निंदा करते हुए उक्त कार्रवाई की जांच कर दोषी पुलिस एवं अधिकारी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
नेताद्वय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मोरबा-सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के चुनाव के लिए एनएच पर ही गाड़ी पकड़ना था तो सब्जी मंडी के बजाय 2 किलोमीटर 1 किलोमीटर पश्चिम राजधानी चौक या 2 किलोमीटर पूरब स्थित गंगापुर एनएच पर पकड़ना चाहिए।
मोतीपुर सब्जी मंडी में गाड़ी पकडने से हुआ हंगामा के जिम्मेवार पुलिस स्वयं है। इससे किसानों एवं व्यापारियों की हुई क्षति की भरपाई प्रशासन (Administration) करे एवं आगे से ऐसे कार्रवाईयों पर रोक लगाए।
404 total views, 3 views today