तेनुघाट डैम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का विवरण

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। आपदा से निपटने के लिए बोकारो जिला (Bokaro District) जिला के हद में तेनुघाट डैम में आयोजित तीन दिवसीय गोताखोरों का एनडीआरएफ (NDRF) की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 अक्टूबर को संपन्न हो गया। इस दौरान प्रतिभागियों को आपदा के दौरान लोगों को बचाने के सभी तरह के गुण का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण अवधि में बतौर प्रशिक्षक एनडीआरएफ नौवीं बटालीयन के कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा व उनकी टीम ने प्रशिक्षुओं को नदी, तालाब एवं बाढ़ के समय पानी में डूबने से लोगों को बचाने वाले विभिन्न विधिओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्हें किन-किन सावधानियों को बरतनी चाहिए, इसके संबंध में बताया गया।

प्रशिक्षण के समापन मौके पर जिला प्रशासन की ओर से जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एनडीआरएफ के समन्वय से किया गया था।

इसका मकसद स्थानीय गोताखोरों को आपदा से निपटने में और निपुण व दक्ष बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी स्थानीय गोताखोरों को एनडीआरएफ के प्रशिक्षको द्वारा अत्याधुनिक तकनीक के साथ गोताखोरी का प्रशिक्षण दिया गया है।

आपदा के समय प्रभावशाली तरीके से खोज बचाव कार्य के लिए जिला स्तर पर इनको सभी महत्वपूर्ण संसाधन उपलब्धत कराई जाएगी। प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया। यह प्रशिक्षण 26 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था।

 201 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *