फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में जरीडीह प्रख़ंड के जैनामोड़ स्थित प्रजापति धर्मशाला में भाकपा माले राज्य कमिटी की दो दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) मार्क्सवादी – लेनीनवादी लिबरेशन माले के बैनर तले चल रही है। कार्यक्रम 22 अक्टूबर को आरंभ हुई । विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
आयोजित कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश के सभी जिलों के पार्टी के कार्यकर्तागण शामिल हुए। बैठक 23 अक्टूबर तक सक्रिय रूप से चलेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन मनोज भट्ट ने किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित राज्य कमिटी के सदस्य अपने अपने क्षेत्रो के समस्यायों को समीक्षात्मक रूप में रखा।
बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार द्वारा लागू करने के लिए बेताब काला कानून को रद्द करें। यह कानून किसान हित में उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि श्रम कानून के संशोधित चार कानून वापस करना चाहिए।
मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की मौत के दोषी को कड़े से कड़े सजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन में सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को महत्त्वपूर्ण भूमिका से जोड़ने का काम किया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पार्टी सर्वहारा, किसानों, मजदूरों के लिए स़घर्ष कर उनके हक़ और अधिकार दिलाने के काम में विश्वास करती हैं।
राज्य कमिटी की बैठक में मुख्य रूप से जर्नादन प्रसाद, शुभेंदु सेन, बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह, सीता मंडल, राजकुमार यादव, देवदीप सिंह दिवाकर, खेलूं कुमार महतो, दुर्गा सिंह, शंकर सिंह, हीरालाल रजवार, पंचानन मंडल, राजू महतो, बालेश्वर गोप, गोपाल, रघुवीर राय आदि उपस्थित थे।
157 total views, 2 views today