बीआर बिहार व् तिलका मांझी विश्वविद्यालय वीसी से शिक्षाविदों को उम्मीद

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के वर्तमान वीसी प्रोफेसर हनुमान प्रसाद को हाल ही में भागलपुर के तिलका मांझी यूनिवर्सिटी के उक्त पद की अतिरिक्त जवाबदेही दिया गया है। इसे लेकर कई शिक्षाविदों ने उन्हें बधाई दी और बेहतर विकास का उन्हे श्रेय मिले, ऐसी शुभकामनाएं भी दी।

मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य सह जाने माने शिक्षाविद ओपी राय ने प्रो प्रसाद को मिली नई जवाबदेही पर अपनी तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रोफेसर हनुमान प्रसाद को शैक्षिक प्रबंधन दक्षता की पूरी जानकारी है।

उन्होंने बताया कि प्रो प्रसाद ने फैजाबाद में प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान किया है। यहां भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि बिहार यूनिवर्सिटी का सेशन में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को कोई मानसिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उनका संकेत यूनिवर्सिटी के एकेडमिक शेसन की तरफ था।

जिसपर कार्य करने की जरूरत महसूस की जाती रही है।
पहले भी कई शिक्षाविदों ने इसे और बेहतर और सुविधाजनक बनाने पर अपनी राय वयक्त कर चुके है। मालूम हो कि एल एस कॉलेज मुजफ्फरपुर भी बिहार यूनिवर्सिटी की ही एक इकाई है।

 165 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *