विस्थापितों को पूरी सुविधा देकर बसाये सीसीएल प्रबंधन-विधायक

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएडंके एरिया (CCL B&K Area) के खास महल – कोनार परियोजना से प्रभावित बरवाबेड़ा के विस्थापितो के समस्या समाधान को लेकर कारगली रेस्ट हाउस में 4 सितंबर को त्रिपक्षीय वार्ता हुई।

मुख्य रूप से बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, सीओ मनोज कुमार, क्षेत्र के जीएम एम के राव की उपस्थिति मे बैठक हुई।

इस अवसर पर विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि खासमहल – कोनार परियोजना के विस्तारीकरण में बरवाबेड़ा गांव के रहिवासी सहयोग करने को तैयार हैं। परंतु प्रबंधन यहां वर्षों से रह रहे लोगों को सीसीएल की आरआर पॉलिसी के तहत नियोजन, मुआवजा व पुनर्वास उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि विस्थापितों को उनके अधिकार से वंचित नहीं होने देंगे। विधायक सिंह ने कहा कि बरवाबेड़ा के विकास में सांसद और विधायक एक साथ खड़ा रहेंगे। हम गांव के निर्णय के साथ 24 घंटा खड़ा रहेंगे। गांव के लोग दलगत भावना से ऊपर उठकर एकजुट रहें, तभी उनको हक और अधिकार मिलेगा।

महाप्रबंधक एम के राव ने कहा कि विस्थापितों को कंपनी के नियमानुसार सारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उनका हक और अधिकार दिलाया जाएगा।

मौके पर एसओपी राजीव कुमार, पीओ दिनेश गुप्ता, भू-राजस्व पदाधिकारी बी के ठाकुर सहित यूनियन नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सुबोध सिंह पवार, प्रमोद कुमार सिंह, पम्मी सिंह, बेलाल हाशमी, मोहम्मद रिजवान आदि मुख्य रूप उपस्थित थे।

 203 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *