शहीद खुदीराम बोस की 113वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय से सटे चंदवारा गांव में स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देनेवाले अमर शहीद खुदीराम बोस के 113वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर खुदीराम बोस चिता भूमि के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur district) के चंदवारा स्थित सोड्डा गोदम चौक स्थित शहीद खुदीराम बोस के चिता भूमि पर शहीद खुदीराम बोस चिताभूमि बचाओ अभियान समिति के सदस्यों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर समिति के संयोजक शशिरंजन उर्फ पिंकु शुक्ला ने कहा कि यह शहर शहीद खुदीराम बोस जैसे महान क्रांतिकारी का कर्मभूमि रहा है। जो कि हमारे शहर के लिए गर्व की बात है।

लेकिन अफसोस की बात भी है कि सरकारी उदासीनता के कारण चिता भूमि अतिक्रमण और उपेक्षा का शिकार रहा है। उन्होंने कहा कि समिति की तरफ से हमलोग सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग करते है कि शहीद की चिता भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा कर सौंदर्यीकरण कराया जाए।

समिति के सह संयोजक साकेत सिंह ने कहा कि शहीद खुदीराम बोस का बलिदान प्रत्येक देशवासियों को देशभक्ति की भावना प्रदान करता है। हम सभी को इनसे प्रेरणा लेकर इनके आचरण को अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर शिवशंकर साह, लल्ला अविनिश, गुलशन चौधरी, गोलू ऋषभ, बंटी चौधरी, सीताराम महतो, मदन साह सहित दर्जनों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि दी।

 342 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *