राजनीति में उद्धव के बाद आदित्य और अब तेजस ठाकरे
मुश्ताक खान /मुंबई। ठाकरे परिवार का एक और सदस्य जल्द ही राजनीति में सक्रिय हो सकता है। मनपा चुनावों को देखते हुए उसे शिवसेना में बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। शिवसेना सुप्रीमो एवं राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे के दूसरे बेटे तेजस ठाकरे (Tajas Thackeray) के जन्मदिन पर शिवसेना के एक नेता ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी तुलना विवियन रिचर्ड्स से कर दी।
इससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है की तेजस को युवा सेना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जा सकती है। क्योंकि आदित्य ठाकरे को मंत्री बनाये जाने के बाद उन पर काम का बोझ बढ़ गया है।
गौरतलब है की ठाकरे परिवार के सबसे करीबी शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर ने तेजस ठाकरे की तुलना क्रिकेटर विविनय रिचर्ड् से की है। हालांकि तेजस का क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन तुलना की गई है। तेजस ठाकरे के इंस्टाग्राम पर इन केकड़ों की तस्वीरें हैं। तेजस ने पिछले साल छिपकली की एक दुर्लभ प्रजाति भी खोजी थी।
इस दुर्लभ प्रजाति की छिपकली कर्नाटक के सकलेशपुर के जंगल की खड़ी चट्टनों में पाई गई थी। विवियन रिचर्ड्स वाले विज्ञापन से अटकलों का बाजार गर्म है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है की चुनाव में तेजस स्टार प्रचारक की भूमिका निभा सकते हैं। वन्यजीव फोटोग्राफी एवं उनके अध्ययन में अपना अधिक समय लगाने वाले तेजस ठाकरे अपने भाई आदित्य ठाकरे और पिता उद्धव ठाकरे की तरह राज्य की राजनीति में सक्रिय नहीं हैं।
हालांकि तेजस ने विधानसभा चुनाव के दौरान शिनसेना के लिए प्रचार किया था। वन्यजीवों का अध्ययन करते हुए तेजस ने केकड़ों की कई प्रजातियों की भी खोज की है। मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने तेजस की तारीफ करते हुए कहा है कि तेजस ठाकरे अपने नाम के अनुरुप ही तेज है। वे जो भी कुछ करते हैं उसके लिए हॅट्स ऑफ।
ठाकरे परिवार बालासाहेब के आशीर्वाद से चलता है। उद्धव ठाकरे के दो बेटे हैं। तेजस ठाकरे जो भी अभ्यास एवं संशोधन करते हैं वह अति उत्तम है। उन्होंने कहा कि तेजस ठाकरे पहले से ही राजनीति में हैं। इस संदर्भ में उद्धव ठाकरे ही निर्णय लेंगे।
641 total views, 2 views today