विधायक प्रतिनिधि की पहल पर खराब डीप बोरिंग की मरम्मति

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत के नेहरू ग्राउंड में विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक की पहल पर खराब हुई डीप बोरिंग की मरम्मति कराया जा सका। इसे लेकर रहिवासियों ने विधायक प्रतिनिधि का आभार वयक्त किया है।

जानकारी के अनुसार महीनों से खराब उक्त डीप बोरिंग सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के सामाजिक दायित्व योजना के तहत लगाया गया था, मगर कुछ ही दिनों में इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी। जिस कारण रहिवासियों को पानी के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

रहिवासियों ने इसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक से की। इस पर पहल करते हुए कथारा प्रक्षेत्र के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार एवं संवेदक से बात कर खराब हुई डीप बोरिंग को बनाने का आग्रह किया गया। संवेदक ने तुरंत मिस्त्री भेजकर 24 जुलाई को खराब बोरिंग की मरम्मति कर दिया।

इस संबंध में संवेदक ने कहा कि सोलर सिस्टम से डीप बोरिंग की यह मशीन चलती है। संवेदक के अनुसार उसी स्थान पर बड़ी वृक्ष है, जिस कारण सोलर को पर्याप्त सूरज की रोशनी नहीं मिल पाती है और मोटर चलने में परेशानी होती है। इसे चलाने के लिए पर्याप्त धूप की आवश्यकता होगी।

अभी बरसात के दिनों में धूप ना मिलने के कारण थोड़ी परेशानी होगी। इधर खराब हुई बोरिंग के बन जाने से रहिवासीयो ने विधायक प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया है।

 241 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *