अंगवाली में अभिमन्यु मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

उद्घाटन मैच में बेरमो की टीम ने 25 रन से अंगवाली को हराया

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। नेशनल क्रिकेट क्लब (National Cricket club) अंगवाली के तत्वावधान में 17 जुलाई को स्थानीय नहर पार स्थित खेल मैदान में दिवंगत अभिमन्यु कपरदार की याद में ‘अभिमन्यु मेमोरियल त्रिकोणीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन मैच दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बेरमो एवं अंगवाली के एनसीसी टीम के साथ खेला गया। मैच बड़े ही रोमांच के साथ खेला गया, जिसमें दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बेरमो की टीम ने एनसीसी अंगवाली की टीम को 25 रनो से हराकर शानदार जीत हासिल किया है।

प्रारंभ में टूर्नामेंट का उद्घाटन स्व अभिमन्यु के चित्र पर आठ वर्षीय पुत्र एहम कपरदार ने माल्यार्पण व दीप जलाकर तथा पिता गौरीनाथ कपरदार ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ फीता काटकर किया।

खेल के पहले टॉस बेरमो की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और अंतिम ओवर तक 131 रन बना डाला। जवाब में उतरी अंगवाली की टीम मात्र 106 रन ही बना सकी। अंपायर की जिम्मेवारी रियाज अहमद एवं खेल के अंत तक उद्घोषक विक्रांत जयसवाल बने रहे।

मौके पर आयोजन टीम की ओर से लक्ष्मण कपरदार, राधेकृष्ण रजवार, एनायत हुसैन, विक्की यादव, आले नबी अंसारी, जुगल रजवार, धर्मेंद्र कपरदार, साकेत कपरदार, पीतांबर रजवार, सूरज कपारदार, अवनित मिश्रा, रोहित कपरदार, देव मिश्रा, कौशल, दिनेश, रोहित कपरदार आदि ने आगंतुक खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते रहे।

 152 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *