दामोदर नदी के समीप बेधड़क संचालित हो रहा है जुआ का खेल

संचालकों को प्रशासन और छूटभैया नेताओं का संरक्षण प्राप्त

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी दामोदर नदी के किनारे खेत मे दिन के उजाले में बेधड़क लगभग तीन से चार लाख रुपये का जुआ का खेल रोजाना किया जा रहा है।

गांव के दबंग युवकों द्वारा दामोदर नदी के अटल सेतु पुल के दक्षिण दिशा में चारो ओर झाड़ियों से धीरे खेत के बीच सीमेंट की बनी चबूतरा में दाना व ताश से जुआ खेलाया जाता है। यहां जुआ का खेल कराने वाले संचालक की दबंगई से गांव के लोग भी कतराते है।

जानकारी के अनुसार यहां जुआ की आड़ में अवैध शराब और सुद-ब्याज का धंधा पूरी जोरशोर से चलता है। दोपहर होते ही यहां पर जरीडीह बाजार, जारंगडीह, सन्डे बाजार, गांधीनगर, सुभाष नगर, मकोली, पिछरी व फुसरो से लोग जुआ खेलने आते है। जुआ का खेल में मोटी मोटी दाव रखी जाती है।

हारने व जीतने के अलावे ऊपर से दाव लगाया जाता है। जीतने वाले जुआरी से जुआ संचालक 10 प्रतिशत कमीशन के तौर पर लेते हैं। रहिवासियों के अनुसार यहां एक बड़े सिंडिकेट द्वारा जुआ का संचालन किया जाता है। जिससे संचालक को रोजाना 40 से 50 हजार की मोटी कमाई होती है।

नाम नही छापने की शर्त पर स्थानीय रहवासियों ने बताया कि लगभग एक माह से रोजाना लाखो रुपये का जुआ का खेल हो रही है। रहिवासियों ने कहा कि जुआ खेलाने, अवैध शराब व कोयला तस्करी की शिकायत बोकारो एसपी व पेटरवार थाना को किया गया, लेकिन अभी तक कार्रवाई नही हुई।

रहिवासियों के अनुसार संचालकों को प्रशासन और छूटभैया नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। जुआ की वजह से अटल सेतु में सीसीएल की ओर से लगे स्ट्रीट लाइट को खराब कर दिया गया, ताकि क्षेत्र में अंधेरा छाया रहे। साथ ही गांव में चोरी की घटना व सुद-ब्याज में मारपीट जैसी घटना में वृद्धि हो गई है।

गांव में अक्सर मारपीट की वारदात होते रहती है। जुआ खेलने वाले को शराब, प्रतिबंधित गुटका, चरस और गांजा आदि नशीले सामग्री उपलब्ध कराया जाता है। बोकारो एसपी, बेरमो अनुमंडल एसडीपीओ और एसडीओ की नज़रे इनायत की जरूरी है। तभी शायद इसपर अंकुश लग सकेगा।

 490 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *