नए व पुराने सदर अस्पताल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

उपायुक्त ने माँ ललिता अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner) द्वारा 2 जुलाई को नए सदर अस्पताल एव पुराने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों को जल्द पुरा करने का निर्देश दिया। इसके आलावा उन्होंने बढ़ाये गए बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधा के अलावा संभावित कोरोना महामारी के तीसरे लहर से बचाव व रोकथाम को लेकर पूर्ण हो चुके कार्यों के साथ चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने नए सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लेटफार्म, ऑक्सीजन पॉइंट के कार्यों का निरीक्षण करते हुए 1000 लीटर प्रति घंटा की क्षमता से लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों को 1 हफ्ते में पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व एजेंसी के अधिकारियों को दिया।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने नए सदर अस्पताल में बढ़ाये गए 100 बेड की सुविधा के अलावा साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था के साथ कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर और डेल्टा प्लस वेरियंट को लेकर सभी आवश्यक सुविधाओं को शत प्रतिशत दुरुस्त करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने पुराने सदर अस्पताल परिसर में 100 सेमी कॉलोर बेड, 100 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधाओं के अलावा चल रहे विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही पुराने सदर अस्पताल परिसर में पीएम केयर फण्ड से बन रहे 60000 लीटर प्रति घंटा की क्षमता से लगाये जाने ऑक्सीजन प्लांट के कार्यो के अलावा ऑक्सीजन प्लेटफार्म के पूर्ण हो चुके कार्यो का जायजा लिया।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना महामारी के तीसरे लहर से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा ट्रेडिशनल बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर के साथ स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है, जो कि अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि संभावित संक्रमण की तीसरी लहर जिले में आये उससे पहले सारी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी, ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने में आसानी हो।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना के संभावित तीसरे लहर से निपटने हेतु नए सदर अस्पताल में नए बेड की व्यवस्था की गई है एवं पुराने सदर अस्पताल में 200 नए बेड की सुविधा रहेगी। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट के साथ यहाँ 200 बी टाइप सिलेंडर, 100 डी टाइप सिलंडर की व्यवस्था की जा रही हैं।

उपायुक्त भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि इन दोनों जगहों पर सभी बेड कोविड के मरीजों हेतु आवश्यक चिकित्सीय सुविधा से लैस रहेगी, ताकि मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कहा कि नए सदर अस्पताल में मरीजों को आसानी से ऑक्सिजन उपलब्ध कराने हेतु पीएसए प्लांट हेतु प्लेटफार्म तैयार कर लिया गया है। एक हफ्ते में पीएसए प्लांट को नए सदर अस्पताल में अधिष्ठापन को लेकर संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है, ताकि इसका कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

उपायुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड से जुड़े इंतजामों को दुरुस्त करते हुए नए व पुराने सदर अस्पताल में मेडिकल कचरा, साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने विभिन्न बिंदुओ व व्यस्थाओं को लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने माँ ललिता अस्पताल का निरीक्षण करते हुए परिसर में 6000 लीटर प्रति घंटा की क्षमता से ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के कार्यों को लेकर स्थल चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या में भी इजाफा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने संबंधित वरीय अधिकारियों को सभी नए व पुराने सदर अस्पताल में किये गए सभी कार्यों का सेफ्टी ऑडिट कर उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, गोपनीय प्रभारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, डिप्टी सर्जन एवं संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, अधिकारी व चिकित्सकगण उपस्थित थे।

 203 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *