एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में बने सीसीएल आवासों की स्थिति काफी जर्जर है। यहां के असैनिक विभाग के अधिकारियों की लापरवाहियों के कारण उक्त जर्जर आवास बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है। उक्त बातें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल सचिव एवं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 27 जून को दी।
सिंह ने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्र के अंतर्गत बांध कॉलोनी में सीसीएल द्वारा सैकड़ों आवास पूर्व में बनाए गए थे। जिसमें बी टाइप, माइनस टाइप तथा डबल स्टोरी क्वार्टर बना हुआ है। आज भी सैकड़ों की संख्या में सीसीएल कर्मी उपरोक्त आवासों में रह रहे हैं। साथ ही माइंस के विस्तारीकरण को लेकर दहिया बस्ती से पुनर्वास हुए लोगों को बांध कॉलोनी में बसाया गया है।
आश्चर्य की बात है कि पिछले 10 वर्षों से उक्त आवासों का रखरखाव अत्यंत ही जर्जर हालत में है। आवास मरम्मत के अभाव में दम तोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बांध कॉलोनी डबल स्टोरी मे बड़ा हादसा टल गया। समय सुबह या संध्याकाल होने से दर्जनों लोगों को उस दुर्घटना में शिकार होना पड़ता। डबल स्टोरी का गैलरी रखरखाव के अभाव में अचानक रात्रि में गिर गया। आज भी दर्जनों आवासों की स्थिति ऐसी है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रबंधन अगर सचेत होकर समय रहते कड़ा निर्णय के साथ बड़ा फैसला नहीं लिया तो स्थिति भयावह होगी। लोगों की जान जा सकती है।
ऐसी स्थिति में प्रबंधन को गंभीर होकर अति शीघ्र कार्रवाई करते हुए आवासों की मरम्मती तथा रखरखाव करने की आवश्यकता है। आरसीएमएस नेता सिंह ने कहा कि अगर प्रबंधन सचेत नहीं हुआ तो निश्चित रूप से बड़ी हादसा को आमंत्रित किया जाएगा। जिसकी जवाबदेही स्थानीय प्रबंधन की होगी। इस स्थिति में कथारा वाशरी के प्रयोजना पदाधिकारी, स्टाफ ऑफिसर सिविल, स्टाफ ऑफिसर सेफ्टी सहित कथारा के महाप्रबंधक को अति शीघ्र आवासों का मरम्मत किए जाने की मांग राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के द्वारा किया गया है।
256 total views, 1 views today