नवनिर्मित चेक डेम की गार्डवाल से हो रही है पानी का रिसाव

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में सियारी में नव निर्मित चेक डैम की गार्डवाल से जगह-जगह पानी का रिसाव होने के कारण यहां अब दरारे पड़ गई है। इस संबंध में संबंधित विभाग के अभियंता नहीं उठाते हैं फोन कॉल।

जानकारी के अनुसार सियारी स्थित चेक डैम का निर्माण इसी साल जनवरी माह में 42 लाख रुपए की लागत से किया गया। बनने वाले चेक डैम का शिलान्यास स्थानीय विधायक द्वारा किया गया था। उक्त चेक डैम को मार्च में चालू कर दिया गया। बताया जाता है कि इस काम की अनियमितता का पता पहली बारिश में ही चल गया, जब यहां से जल का रिसाव होने लगा।

अभी बरसात बाकी है। चेक डैम के गार्डवाल में जगह-जगह दरारें पड़ चुकी है। दीवारों से पानी रिस रहा है। स्थानीय रहिवासियों के अनुसार सियारी गांव में पानी की समस्या बहुत ही विकट है। चेक डैम बनने से यहां के ग्रामीणों को पानी की समस्या कुछ हद तक दूर हुई है। चेक डैम में स्नान कर रहे स्थानीय युवकों ने कहा कि काम में अनियमितता बरती गई है। कई जगह दरारें पड़ चुकी है और दरारों से बेवजह पानी भी निकलता रहता है।

युवकों के अनुसार 6 महीने से भी कम समय इस चेक डैम के निर्माण हुए हुआ है। अभी से यह हाल है तो आगे चलकर क्या होगा? खास बात यह कि गार्डवाल में पलास्तर होनी चाहिए था लेकिन नहीं हुई। इस संबंध में संबंधित विभाग के अभियंता जय कुमार पटेल से उनके दूरभाष क्रमांक-8340201501 पर 24 जून को बात कर विभागीय पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन को रिसीव नहीं किया गया।

 315 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *