बच्चों को सुरक्षित रखना है तो अभिभावक ले टीका-उपायुक्त

वैक्सीनेशन वाहन प्रखंडो के निर्धारित स्थानों पर कर रही है टीकाकरण-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district Deputy commissioner Rajesh singh) ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का तांडव देखने के बाद जिला प्रशासन संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुट गया है। तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अभिभावकों का टीकाकरण कराया जाना बेहद जरूरी है। अगर माता-पिता सुरक्षित रहेंगे तभी वे अपने बच्चों को भी सुरक्षित रख पाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण हेतु पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मी, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्क और तीसरे चरण में 45 से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण कराया गया। चौथे चरण की शुरुआत 14 मई से हुई है। इसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन 18 वर्ष से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के सभी उम्र के नागरिकों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसके लिए सभी प्रखंडो में जागरूकता कार्यक्रम भी किया जा रहा है। साथ ही शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर वैक्सीनेशन वाहन का परिचालन किया जा रहा है। जो हर प्रखंडो के निर्धारित स्थानो पर शिविर लगाकर टीकाकरण कर रही है।
उपायुक्त सिंह ने कहा कि बच्चों के स्वस्थ रहने के लिए अभिभावकों का सुरक्षित होना बहुत जरूरी है। किसी कारणवश यदि बच्चे संक्रमित हुए तो उनकी देखरेख माता-पिता को ही करनी पड़ेगी, क्योंकि बच्चों को अकेले अस्पताल में रोक पाना संभव नहीं होगा। बच्चों की देखभाल के लिए अभिभावकों के संक्रमित होने का खतरा रहेगा, मगर टीकाकरण हो जाने से उनके लिए खतरा कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर माता-पिता पहले से ही कोरोना प्रतिरक्षित होंगे, तब बच्चों को भी संक्रमण की गुंजाइश कम होगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण हो जाने के बाद शरीर में एंटीबॉडी बनने लगती है। इस स्थिति में जब अभिभावक प्रतिरक्षित हो जायेगे तब उनमें तीसरी लहर आने के पहले एंटीबॉडी बन चुकी होगी। इससे उनके संक्रमित होने का खतरा नगण्य हो जाएगा।

 324 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *