अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन कर शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई बगोदर थाना (Bagodar police station) केेे हद में गोपालडीह के मोहन महतो Mohan Mahato) के घर से की गई है।
इस बाबत बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने 25 मई को बताया कि बीते दिनों सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गोपालडीह में एक शादी समारोह के दौरान कोविड-19 का उल्लंघन कर डीजे बजाया जा रहा है। जिसे लेकर सूचना को सत्यापित करने हेतू बगोदर पुलिस गोपलडीह गांव पहुंची। जहां मोहन महतो के घर के बाहर डीजे बजाया जा रहा था। वही 30-40 की संख्या में लोग नाच रहे थे। जबकि उन्हें पूर्व में कोविड 19 के तहत गाइडलाइन का पालन करने के आश्वासन के बाद समारोह की अनुमति दी गयी थी। इसे लेकर कारवाई करते हुए डीजे को जब्त किया गया है। वही इसे लेकर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गये लोगों में मुकेश कुमार (गोपलडीह), मिथुन कुमार (बेको), मुकेश कुमार (गंधोनिया), प्रभात कुमार महतो (चतरोचट्टी बोकारो) को हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह कोविड 19 का उल्लंघन कर डीजे बजाया जा रहा था। जिस पर कार्रवाई की गई है। इस अभियान में बगोदर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रजनीश कुमार सिंह, हवलदार विजय कुमार समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थे।
247 total views, 1 views today